92 की दहलीज पर पहुंच गया रुपया क्यों डॉलर के सामने गिरती जा रही भारतीय करेंसी सबसे बड़ी हैं ये 4 वजहें
Rupee/Dollar Exchange : डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी शुक्रवार को गिरकर 91.99 के रिकॉर्ड निलचे स्तर पर पहुंच गई. आखिर ऐसी क्या वजह है कि रुपये में लगातार गिरावट आती ही जा रही है.