Rubika Liyaquat Show: बंगाल बोलेगा क्या खेला होगा या बदलाव की पटकथा लिखी जाएगी
Rubika Liyaquat Show: बंगाल बोलेगा क्या खेला होगा या बदलाव की पटकथा लिखी जाएगी
बंगाल की राजनीति इस बार बेहद रोमांचक मोड़ पर है. कांग्रेस कभी यहां राज करती थी, लेकिन अब उसका वहां कोई प्रभाव नहीं है. 1977 से 2011 तक लेफ्ट का शासन रहा, उसके बाद ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस ने सत्ता संभाली और पिछले 15 साल से बंगाल पर राज कर रही है. इस बार बीजेपी ने पूरा दांव लगा दिया है प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी सीधे बंगाल में सक्रिय हैं और सत्ता में आने के लिए बीजेपी जनता का समर्थन जुटाने की कोशिश कर रही है. ममता बनर्जी कहती हैं कि बंगाल दिल्ली से नहीं चलता, जबकि बीजेपी सवाल करती है कि क्या बंगाल डर और हिंसा की राजनीति से चलता है.