घुसपैठियों को टिकट दिया है TMC पर प्रदीप भंडारी का बड़ा आरोप
टीएमसी पर बांग्लादेशी घुसपैठिए को टिकट देने का आरोप एक बार फिर सियासी बहस का मुद्दा बन गया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने गूंज कार्यक्रम में बड़ा दावा करते हुए कहा कि जब भी किसी मुद्दे पर मौलाना सामने आते हैं, तो वे तृणमूल कांग्रेस का बचाव करते नजर आते हैं. प्रदीप भंडारी ने कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने पंचायत चुनाव में एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को टिकट दिया था.