दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप 20 कॉलेज यहां से कर ली पढ़ाई तो संवर जाएगी जिंदगी

Delhi University Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के बेस्ट कॉलेज में एडमिशन हासिल करने के लिए स्टूडेंट्स NIRF Ranking 2024 से रेफरेंस ले सकते हैं. इसके साथ ही डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर भी एडमिशन और कटऑफ से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहें.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप 20 कॉलेज यहां से कर ली पढ़ाई तो संवर जाएगी जिंदगी
नई दिल्ली (Delhi University Admission). देशभर की बड़ी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ज्यादातर संस्थान सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे थे. माना जा रहा है कि अगस्त के आखिरी हफ्ते या सितंबर के पहले हफ्ते में फर्स्ट सेमेस्टर की क्लासेस भी शुरू हो जाएंगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है. इसे du.ac.in पर चेक कर सकते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में शामिल है (Delhi University Top Colleges). हर साल देश-विदेश के लाखों स्टूडेंट्स यहां एडमिशन हासिल करने का सपना देखते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी में सीयूईटी स्कोर के आधार पर दाखिला मिलता है. NIRF रैंकिंग 2024 में दिल्ली यूनिवर्सिटी को टॉप यूनिवर्सिटी लिस्ट में छठे नंबर पर रखा गया है. डीयू के बेस्ट कॉलेज की जानकारी लेकर आप उनमें एडमिशन के लिए आवेदन करते समय अपनी प्रायोरिटी में रख सकते हैं. DU Top Colleges: दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी में कुल 91 कॉलेज हैं. इसके नॉर्थ कैंपस और साउथ कैंपस को सबसे शानदार माना जाता है. जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज को दिल्ली यूनिवर्सिटी का सबसे पुराना कॉलेज बताया जाता है. इसकी स्थापना 1696 में हुई थी. जानिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेज कौन से हैं- 1- हिंदू कॉलेज (Hindu College), स्कोर – 74.47 2- मिरांडा हाउस (Miranda House), स्कोर – 73.22 3- सेंट स्टीफेंस कॉलेज (St. Stephens’s College), स्कोर – 72.97 4- आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज (Atma Ram Sanatan Dharm College), स्कोर – 72.59 5- किरोड़ी मल कॉलेज (Kirori Mal College), स्कोर – 69.86 6- लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन (Lady Shri Ram College for Women), स्कोर – 69.49 7- हंस राज कॉलेज (Hans Raj College), स्कोर – 68.76 8- देशबंधु कॉलेज (Deshbandhu College), स्कोर – 66.03 9- आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज (Acharya Narendra Dev College), स्कोर – 64.73 10- श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (Shri Ram College of Commerce), स्कोर – 64.56 11- श्री वेंकटेश्वर कॉलेज (Sri Venkateswara College), स्कोर – 63.98 12- लेडी इरविन कॉलेज (Lady Irwin College), स्कोर – 63.27 13- दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज (Deen Dayal Upadhyaya College), स्कोर – 62.47 14- भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ अप्लाइड साइंसेस (Bhaskaracharya College of Applied Sciences), स्कोर – 61.55 15- मैत्रेयी कॉलेज (Maitreyi College), स्कोर – 59.60 16- गार्गी कॉलेज (Gargi College), स्कोर – 59.28 17- दयाल सिंह कॉलेज (Dyal Singh College), स्कोर – 58.55 18- शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ अप्लाइड साइंसेस फॉर विमेन (Shaheed Rajguru College of Applied Sciences for Women), स्कोर – 58.18 19- श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स (Sri Guru Gobind Singh College of Commerce), स्कोर – 57.79 20- जीसस एंड मैरी कॉलेज (Jesus & Mary College), स्कोर – 57.79 यह भी पढ़ें- विदेशी भी दे सकते हैं यह परीक्षा, पास करने पर मिलती है सरकारी नौकरी Tags: Admission Guidelines, Delhi University, University educationFIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 09:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed