OMG एक साल के बच्चे ने सांप को पकड़ा और चबा-चबाकर मार डाला हैरान रह गए डॉक्टर
OMG एक साल के बच्चे ने सांप को पकड़ा और चबा-चबाकर मार डाला हैरान रह गए डॉक्टर
Gaya News: कई बार हमारे जीवन में ऐसी खबरें सामने आ जाती हैं जिसपर सहज रूप में विश्वास कर पाना आसान नहीं होता, लेकिन होता बिल्कुल सच है. ऐसा ही एक मामला गया से सामने आया है जहां एक साल के मासूम बच्चे ने एक सांप को चबा लिया. खास बात यह कि बच्चे को कुछ भी नहीं हुआ और वह स्वस्थ है. आगे पूरी खबर पढ़िये.
हाइलाइट्स एक साल के बच्चे ने सांप के बच्चे को चबा-चबाकर मार डाला. बच्चे को सांप के साथ देख परिजन भागे-भागे पहुंचे अस्पताल.
गया. गया में 1 साल के बच्चे ने ऐसा कर दिया जिसे लोग सुनते ही हैरत में पड़ गये, वहीं परिवार वालों की जान आफत में भी पड़ गई. दरअसल, 1 साल के बच्चे ने खेल-खेल में एक सांप के बच्चे को ही अपने मुंह में चबा- चबाकर मार डाला. जब सांप के बच्चे को एक बच्चे को चबाते हुए देखा तो आनन-फानन में बच्चे की मां ने उसके मुंह से सांप के बच्चे को बाहर निकाला और वह बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंच गईं. यहां डॉक्टरों ने बच्चे का प्राथमिक उपचार किया और स्वस्थ बताया.
बच्चो लेकर परिजन जब डॉक्टर के पास पहुंचे और जब बच्चे को जांच की तो डॉक्टरों ने कहा कि कोई डरने की बात नहीं है, बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है. लेकिन, परिजनों को यह बात हजम नहीं हो रही थी. वे बार-बार डॉक्टर को कह रहे थे कि फिर से जांच कीजिए. जब डॉक्टर ने सांप को देखा तो बताया कि यह सांप का बच्चा जहरीला नहीं है. यह बारिश के दिनों में यह सांप अक्सर मिल जाता है. अब इस बच्चे को कोई खतरा नहीं है. इसके बाद परिजनों को चैन आई. सांप को चबाकर मार डालने के बाद मां की गोद में खेलता एक साल का मासूम बच्चा.
मामला फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार गांव का है, जहां बच्चा शनिवार को अपने घर के छत पर ही खेल रहा था तभी घर के छत पर ही यह सांप का बच्चा रेंगते हुए आ गया, जहां पर वह बच्चा भी खेल रहा था. बच्चों को क्या पता कि यह सांप उसने सांप के बच्चे को पकड़ा और उसके साथ खेलने लगा और खेलते खेलते उसने सांप के बच्चे को अपने मुंह में दबाकर चबाने लगा. वहीं, सांप के बच्चे को बुरी तरह से काट दिया जिसकी उसकी वहीं पर मौत हो गई.
फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार गांव के रहने वाले राकेश कुमार का 1 साल का बेटा रियांश कुमार है जो अब पूरी तरह से स्वस्थ है. बहरहाल यह तो सिर्फ एक साल का बच्चा था जिसे क्या पता कि यह सांप है, अगर कोई दूसरा व्यक्ति इस सांप को देखता तो वह भाग जाता और अगर यह सांप किसी व्यक्ति को भी काट लेता तो डर के कारण उसकी और भी तबीयत खराब हो जाती, संभवत: मौत भी.
Tags: Bihar News, Gaya news, OMG NewsFIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 09:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed