Video: मजदूर पति की बिजनेस वूमेन पत्नी! समूह से लिया 20000 का लोन खड़ा कर दिया खुद का साम्राज्य
Video: मजदूर पति की बिजनेस वूमेन पत्नी! समूह से लिया 20000 का लोन खड़ा कर दिया खुद का साम्राज्य
Success Story Of Palamu Rabia Bibi: झारखंड के पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड से एक ऐसी प्रेरणादायक कहानी सामने आई है. जिसने साबित कर दिया कि सही अवसर मिले तो ग्रामीण महिलाएं भी सफल उद्यमी बन सकती हैं. यह कहानी कल्याणपुर गांव की रबिया बीबी की है.रबिया बीबी के पति पहले मजदूरी करते थे, जिससे महीने में बमुश्किल 7-8 हजार रुपये की कमाई होती थी. परिवार का खर्च चलाना जब मुश्किल हुआ, तो रबिया ने कपड़े की दुकान खोलने का फैसला किया. पूंजी के अभाव में उनका यह सपना स्वयं सहायता समूह (SHG) के सहयोग से पूरा हुआ. उन्होंने समूह से ₹20 हजार का लोन लिया और गांव की पहली कपड़े की दुकान खोली. सफलता और आत्मनिर्भरता शुरुआती चुनौतियों के बाद आज रबिया की दुकान चल पड़ी है. बच्चों और बड़ों के कपड़ों की वैरायटी रखकर उन्होंने ग्राहकों का भरोसा जीता. उनकी यह सफलता आज पूरे पलामू की महिलाओं के लिए मिसाल बन गई है.