किसानों को करनी है दोगुनी कमाई तो मोटे अनाज की करें खेती
किसानों को करनी है दोगुनी कमाई तो मोटे अनाज की करें खेती
आजमगढ़: किसानों की आमदनी के लिए आजकल कई नए उपाय आ चुके हैं. जिले में पारंपरिक खेती के इतर मिलेट्स फसलों की खेती का चलन अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. किसान अब गेहूं चावल उगाने के साथ-साथ मोटे अनाजों की खेती करना भी पसंद कर रहे हैं. रागी ,कोदो, ज्वार ,बाजरा, मक्का आदि फसलों की खेती से किसानों को बेहद फायदा हो रहा है. जहां एक तरफ मार्केट में मोटे फसलों की डिमांड बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर इसकी पैदावार में भी लगातार वृद्धि देखी जा रही है.