लखनऊ: डॉक्टर बनने का सपना कौन नहीं देखता. हर कोई चाहता है कि वो डॉक्टर बने. इसके लिए बड़ी तादाद में लोग दिन-रात एक करके नीट परीक्षा की तैयारी करते हैं, लेकिन जब परीक्षा में असफल हो जाते हैं तो हार मानकर तैयारी छोड़ देते हैं, लेकिन अगर सही वक्त पर सही गाइडेंस मिल जाए तो यकीनन सफलता मिल जाती है. अगर आप भी नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और अगले साल इसे देने जा रहे हैं तो लखनऊ के आर्यन यादव से टिप्स ले सकते हैं, जिन्होंने नीट 2024 की परीक्षा में 720 में से 720 पूरे अंक हासिल करके लखनऊ शहर से ही टॉपर बने हैं.
आखिर कैसे हासिल किया इन्होंने 720 अंक यही जानने के लिए जब इनसे बात की गई तो इन्होंने बताया कि वह रोज 6 से 7 घंटे पढ़ते थे. इन्होंने लखनऊ शहर की एक प्राइवेट कोचिंग ज्वाइन कर रखी थी. कुछ नहीं समझ में आता था तो ऑनलाइन भी पढ़ते थे. जितनी देर पढ़ते थे उस दौरान पूरा फोकस पढ़ाई पर ही होता था. इसी के जरिए उन्होंने अपनी सफलता हासिल की है.
कठिन था इस साल का पेपर
आर्यन यादव ने बताया कि इस बार का पेपर काफी कठिन था. यह उनका दूसरा प्रयास था. इस बार सवाल काफी घुमा फिरा कर पूछे गए थे. केमिस्ट्री और ऑर्गेनिक फिजिक्स से काफी सवाल पूछे गए थे. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने सभी का उत्तर दिया और 720 अंक हासिल करके टॉपर बन गए.
बड़ा भाई करता रहा तैयारी, छोटे ने मार ली बाजी
आर्यन ने बताया कि उनके पिता उमेश और मां सुमन ने उनका पूरा साथ दिया. उनके एक बड़े भाई भी हैं जो नीट परीक्षा की तैयारी पिछले दो साल से कर रहे हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही है. इन्होंने अपने दूसरे प्रयास में बाजी मार ली. इन्होंने बताया कि जब रिजल्ट देखा तो इन्हें यकीन नहीं हुआ था क्योंकि 700 के ऊपर आएंगे यह तो पता था लेकिन पूरे 720 आ जाएंगे यह नहीं पता था.
न्यूरोसर्जन बनने का है सपना
आर्यन यादव ने बताया कि अब वह दिल्ली एम्स को चुनेंगे और वहां पर जाकर एमबीबीएस के बाद न्यूरो सर्जन बनने पर उनका पूरा फोकस होगा, क्योंकि न्यूरोलॉजी के क्षेत्र में जागरूकता कम है, जबकि न्यूरो की बीमारी लोगों में तेजी से बढ़ रही है, इसीलिए न्यूरोसर्जन बनना पसंद करेंगे.
Tags: Local18, NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 10:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed