लंबी लाठी जैसा चाहिए गन्ना तो खेत में करें ये देसी जुगाड़ बरसात में भी नहीं

मानसून के आते ही गन्ना किसानों की चिंताएं बढ़ जाती हैं. क्योंकि बरसात में किसानों की सबसे बड़ी समस्या गन्ने का गिरना, गन्ने का पीला पड़ना और कीट और रोगों का प्रकोप बढ़ने की होती है. सितंबर के महीने में गन्ना किसानों को गन्ने की देखरेख ज्यादा करनी पड़ती है. आइए जानते हैं कि किन किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. (रिपोर्टः शिमरनजीत सिंह)

लंबी लाठी जैसा चाहिए गन्ना तो खेत में करें ये देसी जुगाड़ बरसात में भी नहीं