राजस्थान में एसओजी फिर हुई सक्रिय 5 और ट्रेनी थानेदार पकड़े हड़कंप मचा
राजस्थान में एसओजी फिर हुई सक्रिय 5 और ट्रेनी थानेदार पकड़े हड़कंप मचा
Rajasthan News: : एसओजी ने पेपर लीक केस में पांच और ट्रेनी थानेदारों को हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए ट्रेनी थानेदारों में से दो आरपीएससी के पूर्व सदस्य के बेटे और बेटी शामिल हैं. एसओजी इस मामले में अब तक 37 ट्रेनी थानेदारों को गिरफ्तार कर चुकी है.
जयपुर. राजस्थान में पेपर लीक केस की जांच कर रही एसओजी ने राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 में धांधली के आरोप में पांच और ट्रेनी थानेदारों को दबोचा है. पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. शनिवार को पकड़े गए पांच ट्रेनी थानेदारों में दो महिला और तीन पुरुष शामिल हैं. एसओजी उनसे पूछताछ करने में जुटी है. इनमें से दो ट्रेनी थानेदार राजस्थान लोक सेवा आयोग के एक पूर्व सदस्य के बेटा और बेटी बताए जा रहे हैं. सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में अब तक कुल 37 ट्रेनी थानेदारों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
राजस्थान में पेपर लीक केस की जांच के लिए गठित स्पेशल टास्क फोर्स की नोडल एजेंसी एसओजी ने लंबी छानबीन के बाद सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के चयनित थानेदारों में से पांच और को पकड़ा है. ये सभी अभी थानेदार की ट्रेनिंग कर रहे हैं. एसओजी ने उनको राजधानी जयपुर में शास्त्री नगर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी से शनिवार को दोपहर बाद हिरासत में लिया था.
37 ट्रेनी थानेदारों को दबोचकर उनको जेल भिजवाया जा चुका है
उसके बाद उनसे पूछताछ शुरू की गई थी. पूछताछ पूरी होने के बाद एसओजी उनके बारे में पूरा खुलासा करेगी. इस मामले में पांच और ट्रेनी थानेदारों के पकड़े जाते ही इस पूरे बैच के अन्य थानेदारों में खलबली मच गई. एसओजी ने इस बैच के सबसे पहले एक साथ 14 ट्रेनी थानेदार पकड़े थे. उसके बाद से गड़बड़ी कर थानेदार की वर्दी हथियाने वाले ट्रेनी थानेदारों की धरपकड़ तेज हो गई थी. जांच एजेंसी ने कई चरणों में अब तक 37 ट्रेनी थानेदारों को दबोचकर उनको जेल भिजवा दिया.
ट्रेनिंग कर रहे थानेदारों की धड़कनें भी तेज होती जा रही है
इस मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है ट्रेनिंग कर रहे थानेदारों की धड़कनें भी तेज होती जा रही है. इस परीक्षा का पेपर लीक कर कई अभ्यर्थियों को पढ़ाया गया था. स्पेशल टास्क फोर्स की जांच में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर कई चौंकाने वाले खुलास हो चुके हैं. उसके बाद से इस परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही है. लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया है. जांच रिपोर्ट के बाद सरकार को यह तय करना है कि इस पूरी भर्ती परीक्षा को रद्द किया जाएगा या फिर यथावत रखा जाएगा.
Tags: Jaipur news, Paper Leak, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 08:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed