आगे पुलिस पीछे पत्नीदेखिए पेशी के दौरान किस हालात में थे केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंंद केजरीवाल को जब राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, तो वे काफी परेशां-परेशां नजर आए. इस दौरान पत्नी सुनीता केजरीवाल साये की तरह उनके साथ खड़ी थीं.
जब तबीयत हो गई नासाज
राउज एवेन्यू कोर्ट में एक वक्त ऐसा भी आया, जब उनकी तबीयत नासाज हो गई. सुनवाई शुरू होते ही भारी भीड़ और गर्मी की वजह से वे बेहाल नजर आए. CM ने खुद अदालत से कहा कि उन्हें लग रहा कि उनका शुगर लेवल कम हो रहा है. क्या वो कुछ खा-पी सकते हैं. इसके बाद कोर्ट ने पुलिस को तुरंत उन्हें दूसरे कमरे में ले जाने और कुछ खाने पीने का इंतजाम करने का निर्देश दिया. बाद में केजरीवाल फिर सुनवाई में शामिल हो गए.
पत्नी सुनीता केजरीवाल ने क्या कहा
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, 20 जून अरविंद केजरीवाल को बेल मिली. तुरंत ED ने स्टे लगवा लिया. अगले ही दिन सीबीआई ने आरोपी बना दिया. और आज गिरफ्तार कर लिया. पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाये. ये कानून नहीं है. ये तानाशाही है, इमरजेंसी है. आम आदमी पार्टी का कहना है, सीबीआई ने पूरी कोशिश की क्योंकि कोई केस नहीं है, वो प्लांट करना चाहते थे. कुछ खबरें और इसे सनसनीखेज बनाएं. सबसे बड़ा मुद्दा ये है कि ये 50 हजार दस्तावेज 2 साल से सीबीआई के पास हैं, उन्होंने कभी अरविंद केजरीवाल को बुलाया ही नहीं. गवाह से आरोपी कब बन गए?
Tags: Arvind kejriwal, CBI Court, CBI investigation, CBI Probe, Delhi CM Arvind Kejriwal, Delhi liquor scam