बेटी के आरोपों से आहत सौतले पिता ने लगाया मौत को गले सन्न रह गया मोहल्ला
बेटी के आरोपों से आहत सौतले पिता ने लगाया मौत को गले सन्न रह गया मोहल्ला
Churu News : चूरू में नाबालिग बेटी की ओर से अपने सौतेले पिता पर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के बाद आरोपी ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहां आज शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
चूरू. चूरू जिले के रतनगढ़ थाना इलाके में 12 साल की नाबालिग की ओर से अपने सौतेले पिता पर लगाए गए छेड़छाड़ और रेप के प्रयास के आरोपों के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. सौतेली बेटी के इन आरोपों के बाद उसके पिता ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. उसका शव चूरू जिला मुख्यालय के एक स्कूल के पास खेत मे पेड़ से लटका शव मिला. पुलिस ने शव को उतरवाकर उसे स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पूरे मामले की प्रत्येक एंगल से जांच करने में जुटी है.
पुलिस के अनुसार पांच दिन पहले 25 अगस्त को चूरू की चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने सूचना के बाद नाबालिग पीड़िता को रेस्क्यू किया गया था. चाइल्ड हेल्प लाइन के जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश की महिला अपनी बेटी के साथ रतनगढ़ इलाके के एक शख्स के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी. नाबालिग ने आरोप लगाया था कि उसका सौतेला पिता और भाई उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं. भाई ने उससे कई बार रेप किया और पिता ने भी इसका प्रयास किया.
नाबालिग को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया था
काउंसलिंग के बाद नाबालिग को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया था. केस दर्ज होने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी थी. इसी बीच शुक्रवार को आरोपी सौतले पिता का शव पेड़ पर लटका होने की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. वहां शव लटका देखकर लोगों की भीड़ एकत्र हो रखी थी.
पुलिस बेटी के आरोपों और मृतक से संबंधों की पड़ताल कर रही है
पुलिस के मुताबिक सुसाइड के कारणों का अभी तक साफ तौर पर पता नहीं चल पाया है. लेकिन प्रारंभिक तौर पर इसे बेटी के आरोपों से जोड़कर देखा जा रहा है. परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जाएगी. पुलिस बेटी के आरोपों और मृतक से संबंधों की पड़ताल कर रही है. पूरे केस के प्रत्येक पहलू को खंगाला जा रहा है.
(अगर आपके आसपास कोई शख्स डिप्रेशन में है और आपको ऐसा लगता है कि उसके मन में खुद को नुकसान पहुंचाने का विचार आ रहा है या कोई खुद को नुकसान पहुंचाने कोशिश कर रहा है. ऐसे में आप 9152987821 हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर तुरंत जानकारी दे सकते हैं, ताकि एक कीमती जीवन को बचाया जा सके.)
Tags: Big news, Churu news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 10:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed