कांग्रेस अध्‍यक्ष चुनाव: अशोक गहलोत और सोनिया गांधी के बीच दो घंटे तक हुई चर्चा

कांग्रेस (Congress) अध्‍यक्ष पद को लेकर होने वाले चुनाव की गहमागहमी के बीच राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी (Interim President Sonia Gandhi) के बीच बुधवार को दो घंटों तक चर्चा हुई.

कांग्रेस अध्‍यक्ष चुनाव: अशोक गहलोत और सोनिया गांधी के बीच दो घंटे तक हुई चर्चा
नई दिल्‍ली. कांग्रेस (Congress) अध्‍यक्ष पद को लेकर होने वाले चुनाव की गहमागहमी के बीच राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी (Interim President Sonia Gandhi) के बीच बुधवार को दो घंटों तक चर्चा हुई. इस बैठक में केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे. अशोक गहलोत ने कहा है कि वे राहुल गांधी को फिर मनाने की कोशिश करेंगे. अगर राहुल गांधी नहीं मानते हैं तो फिर गहलोत अध्‍यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे. हालांकि गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद और राजस्थान के मुख्यमंत्री की कुर्सी दोनों चाहते हैं. वे दिसंबर तक अध्यक्ष पद के साथ-साथ राजस्थान का मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ashok gehlot, Congress, Interim President Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 22:48 IST