मजदूर माता-पिता के लाल का कमालबिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में सेकेंड टॉपर बना
Bihar Board Matric Result: होनहार बिरवान के होत चीकने पात...यानी जिनमें कुछ कर गुजरने की बात होती है उनके गुण बालपन से ही दिखने लगते हैं. ऐसी ही एक प्रतिभा का जन्म मजदूर माता-पिता के घर हुआ है. जमुई का सचिन कुमार राम असुविधाओं से भरी जिंदगी में अपनी जीवटता और जोश के कारण बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में सेकेंड टॉपर बनकर नाम रोशन किया है.
