AC फर्स्‍ट सेकेंड नहीं किस क्‍लास के यात्री भर रहे रेलवे की झोली जानें

Indian Railways Revenue News- एसी फर्स्‍ट या सेकेंड क्‍लास में सफर करने वाले या‍त्री भले ही रेलवे को सबसे ज्‍यादा किराया चुकाते हैं लेकिन रेलवे को देने को कुल मिलने वाले राजस्‍व में एसी थर्ड क्‍लास सबसे अव्‍वल है. खास बात है कि इस क्‍लास के यात्रियों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है.

 AC फर्स्‍ट सेकेंड नहीं किस क्‍लास के यात्री भर रहे रेलवे की झोली जानें