बारिश के बाद बिहार के इस शहर का हाल बेहाल सड़क और नाले में फर्क करना हुआ मुश्किल
बारिश के बाद बिहार के इस शहर का हाल बेहाल सड़क और नाले में फर्क करना हुआ मुश्किल
Gopalganj Rain News: बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होते ही विभिन्न हिस्सों में बारिश हो रही है. गोपालगंज में भी मानसून की बारिश हुई. मूसलाधार बरसात राहत के साथ आफत भी लेकर आई. पहली ही तेज बारिश में ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई. प्रमुख सड़कें और चौराहे जलमग्न हो गए.
गोपालगंज. बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई है. गोपालगंज जिले में भी तेज बारिश हुई. यह राहत के साथ आफत भी लेकर आई. शहर की प्रमुख चौराहे और सड़कों पर जलजमामव हो गया. हर तरफ पानी ही पानी दिखने लगा. ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई. नालों के जाम होने के कारण जगह-जगह पर जलजमाव हो गया. इससे आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ. पानी की निकासी नहीं होने की वजह से हालात बिगड़ गए.
मानसून के पहली बारिश में ही गोपालगंज के रिहायसी इलाकों में ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से फेल हो गया. नालों से पानी की निकासी न होने के कारण सड़कें झील में तब्दील हो गईं. इसके कारण लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. मूसलाधार बारिश के बाद सड़क और नालों में अंतर करना मुश्किल हो गया. सड़क पर हर तरफ लबालब पानी भर गया. गोपालगंज शहर के रिहायसी इलाके बारिश के पानी में डूब गए. खासकर वाहन चालकों को इससे बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ा. इस वजह से हर रोज बाइक और कार चालक हादसे के शिकार हो रहे हैं. घुटने भर पानी में ठेला लेकर जा रहे युवक की तस्वीर थाना रोड की है. तस्वीरों में देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बारिश के बाद सड़क की हालत कैसी हो गई.
Bihar Weather Update: बिहार में आंधी-तूफान के साथ ठनका गिरने की चेतावनी, जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट
मूसलाधार बारिश के बाद गोपालगंज के साधु चौक पर हर तरफ पानी ही दिखने लगा. (न्यूज 18 हिन्दी)
बारिश के पानी से साधु चौक और अधिवक्ता नगर मोहल्ला में भी जलजमाव हो गया. यहां नालों पर ही लोगों ने अतिक्रमण कर मकान बना लिया, जिससे सड़कें नीची हो गई हैं. नाला के सड़क से ऊपर होने के कारण यहां हल्की बारिश में ही सड़कों पर घुटने भर पानी जमा हो जाता है. स्थानीय निवासी राजदेव शर्मा, बबलू कुमार बैठा, सुरेंद्र कुमार चौबे आदि बताते हैं कि पिछले 24 घंटे में 4 हादसे हो चुके हैं. इन हादसों में गर्भवती महिला समेत 2 लोगों के पैर फ्रैक्चर हो चुके हैं.
मौजूदा हालात से मोहल्लेवासी आक्रोशित हैं और जिला प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी भी दी है. लोगों ने गोपालगंज नगर परिषद से ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने और सड़कों पर जमा पानी की निकासी का इंतजाम करने की मांग की है, ताकि बरसात के इस मौसम में लोगों को ऐसी परेशानियों से दो-चार न होना पड़े.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, Gopalganj newsFIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 11:25 IST