मोदी 30 में कैसे चलेगी सरकार किसको मिलेगा कौन होगा स्वतंत्र प्रभार

मंत्रियों को लेकर लगातार चल रहा अटकलों का दौर अब से कुछ देर में खत्म हो जाएगा. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के कैबिनेट की तस्वीर कुछ देर में साफ हो जाएगी. बता दें कि शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शुक्रवार को एनडीए की बैठक में लोकसभा का नेता और प्रधानमंत्री पद के नाम पर नरेंद्र मोदी की मुहर लगने के बाद ही रखा गया है.

मोदी 30 में कैसे चलेगी सरकार किसको मिलेगा कौन होगा स्वतंत्र प्रभार
नई दिल्लीः नरेंद्र मोदी आज अपने मंत्रिमंडल के साथ राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे. इसके साथ ही मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो जाएगी. कैबिनेट में शामिल होने वाले सभी सांसदों को रविवार सुबह ही फोन चला गया और दिल्ली पहुंचने को कहा गया. इसके बीद पीएम मोदी ने सभा संभावित मंत्रियों के साथ बैठक भी की. इस दौरान उन्होंने 100 दिन के एजेंडे पर चर्चा की. इसके अलावा पीएम मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य भी बैठक में रखा. हालांकि जो सांसद बैठक में दिल्ली से बाहर होने के कारण शामिल नहीं हो पाएं, उनके भी कैबिनेट में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. मंत्रियों को लेकर लगातार चल रहा अटकलों का दौर अब से कुछ देर में खत्म हो जाएगा. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के कैबिनेट की तस्वीर कुछ देर में साफ हो जाएगी. बता दें कि शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शुक्रवार को एनडीए की बैठक में लोकसभा का नेता और प्रधानमंत्री पद के नाम पर नरेंद्र मोदी की मुहर लगने के बाद ही रखा गया है. एनडीए की बैठक में सभी घटक दल मौजूद रहे. इसमें जदयू, लोजपा, जनसेना, टीडीपी, अपना दल (एस), हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा, राष्ट्रीय लोक दल के नेता शामिल रहे. बैठक में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी मौजूद थे. कैबिनेट मंत्रियों के नामः क्रम संख्यानाममंत्रालय1नरेंद्र मोदी स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों की लिस्टः राज्य प्रभार मंत्रीः Tags: Modi cabinet expansion, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 18:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed