स्टडी वीजा पर पढ़ने रूस गया था अजय भेज दिया यूक्रेन बॉर्डर पर ताबूत में लौटा
Bikaner Latest News : बीकानेर के अरजनसर गांव का अजय गोदारा रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का शिकार हो गया. वह स्टडी वीजा पर रूस गया था लेकिन वहां उसे जबरन सेना में भर्ती कर यूक्रेन बॉर्डर पर जंग लड़ने के लिए भेज दिया गया. वहां उसकी मौत हो गई. परिजनों को दस दिन पहले उसकी मौत का पता चला तो वे सन्न रह गए. अजय के साथ राजस्थान के तीन चार और भी युवक रूस गए थे. अजय ने चार महीने पहले वीडियो भेजकर परिजनों को आपबीती बताई थी.