कुल्लू में भयानक बस हादसा 12 की मौत पीएम ने की 2-2 लाख की अनुग्रह राशि की घोषणा
कुल्लू में भयानक बस हादसा 12 की मौत पीएम ने की 2-2 लाख की अनुग्रह राशि की घोषणा
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक निजी बस के खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद बस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF की ओर से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है.
कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के नियोली-शानशेर मार्ग पर सैंज घाटी के जांगला इलाके में एक निजी बस के खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई. घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया जा रहा है. कुल्लू में बचाव के लिए कई टीमें मौके पर पहुंचीं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में दुखद बस दुर्घटना के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF की ओर से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है. जबकि हर घायल को 50,000 रुपये की मदद दी जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द स्वस्थ हो जाएंगे.
समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक कुल्लू के डीसी आशुतोष गर्ग ने बताया कि दुर्घटना का शिकार हुई स्कूल बस कुल्लू से सैंज घाटी में नियोली-शानशेर मार्ग पर सैंज जा रही थी. इस हादसे में मौत की संख्या बढ़ सकती है. प्रशासन राहत और बचाव कार्य चला रहा है. ये घटना सुबह करीब 8 बजे हुई. बताया जा रहा है कि स्कूली बच्चे भी बस में यात्रा कर रहे थे. इस दुर्घटना के बारे और अधिक जानकारी का इंतजार है.
हिमाचल में बड़ा हादसाः सैंज घाटी में निजी बस हादसे का शिकार, 12 लोगों की मौत
जबकि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू में हुई बस दुर्घटना को लेकर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि ‘मुझे कुल्लू की सैंज घाटी में निजी बस की दुर्घटना की खबर मिली है. पूरा प्रशासन मौके पर मौजूद है और घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिवारों को शक्ति प्रदान करें. ईश्वर से कामना करता हूं कम से कम लोग हताहत हुए हों’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bus Accident, Kullu, Kullu NewsFIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 11:23 IST