बंगाल की खाड़ी से दौड़ती भागती आ रही तबाही तीन राज्यों पर संकट के बादल
बंगाल की खाड़ी से दौड़ती भागती आ रही तबाही तीन राज्यों पर संकट के बादल
Bay of Bengal Updates: बंगाल की खाड़ी में अक्सर ही चक्रवाती तूफान उठते रहते हैं. तटवर्ती प्रदेशों में इसका असर काफी पड़ता है. बे ऑफ बंगाल का मिजाज एक बार फिर से बदलने लगा है.
नई दिल्ली. भारत भौगोलिक रूप से काफी विविधताओं वाला देश है. देश में एक ही समय में बर्फबारी और तूफानी बारिश होती है. फिलहाल पवर्तीय और उत्तर और पूर्वी भारत में कड़ाके की ठंडपड़ रही है. पवर्तीय प्रदेशों में हिमपात का दौर शुरू हो चुका है. दूसरी तरफ, समुद्री तटों से लगते राज्यों के लिए और बुरी खबर सामने आई है. बंगाल की खाड़ी में मौसम का तेवर फिर से बदलने लगा है. बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य क्षेत्र में डिप्रेशन का सिस्टम डेवलप हो रह है. यह तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तट से 700 किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित है. आने वाले 24 घंटों में इसके आगे बढ़ने की संभावना है. बता दें कि कुछ सप्ताह पहले ही साइक्लोनिक स्टॉर्म फेंजल की वजह से तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई थी. तेज हवा और बारिश से काफी तबाही मची थी. आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाके भी प्रभावित हुए थे.
Tags: Bay of bengal, Bay of Bengal Cyclone, IMD forecast, Weather newsFIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 21:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed