चेनाब पर बना डैम बंद सिंधु जल संधि तोड़ने के 10 दिन बाद भारत का वाटर अटैक!
India Cuts Water Supply To Pakistan: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारत ने चेनाब दरिया का डैम बंद कर दिया है, जिससे पाकिस्तान के पंजाब में पानी की कमी हो सकती है. उधर अरब सागर में भारतीय नौसेना गोले-बारूद बरसा रही है. एलओसी पर भी लगातार फायरिंग हो रही है.
