Amravati Murder Case: महाराष्ट्र में केमिस्ट की हत्या मामले में एक और गिरफ्तार अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी
Amravati Murder Case: महाराष्ट्र में केमिस्ट की हत्या मामले में एक और गिरफ्तार अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी
महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती में फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे की जून में की गयी हत्या के सिलसिले में बुधवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. अमरावती के अल करीम नगर का निवासी शईम अहमद उर्फ ‘शाहिम’ केमिस्ट कोल्हे (54) की सनसनीखेज हत्या के मामले में गिरफ्तार किया जाने वाला 11 वां आरोपी है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने कहा है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती में फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे की जून में की गयी हत्या के सिलसिले में बुधवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. अमरावती के अल करीम नगर का निवासी शईम अहमद उर्फ ‘शाहिम’ केमिस्ट कोल्हे 54 वर्षीय की सनसनीखेज हत्या के मामले में गिरफ्तार किया जाने वाला 11 वां आरोपी है.
कोल्हे 21 जून को अपनी दुकान बंद कर रात दस बजे जब घर लौट रहे थे तब उनके गले पर चाकू से वार किया गया था. इस हमले के बाद उनकी मौत हो गयी थी. पूर्व भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में व्हाट्सअप ग्रुप में कथित रूप से एक पोस्ट साझा करने को लेकर उनकी हत्या की गयी थी. उससे पहले पैगंबर मोहम्मद पर कथित रूप से बयान देने पर शर्मा की आलोचना की गयी थी.
राजू श्रीवास्तव के निधन पर कॉमेडियन रोहन जोशी ने किया बेहूदा कमेंट, हो गए बुरी तरह ट्रोल
एनआईए ने कहा कि ‘शाहिम’ , ‘शाहिम माठे’ , ‘मोनू’ नाम से भी चर्चित अहमद को इस हत्या की ‘साजिश में उसकी सक्रिय भूमिका’ को लेकर गिरफ्तार किया गया है. इस संघीय एजेंसी ने उसकी गिरफ्तारी के लायक कोई पक्की सूचना देने पर दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी. प्रारंभ में अमरावती जिले के शहर कोतवानी थाने में 22 जून को मामला दर्ज किया गया था. बाद में एनआईए ने दो जुलाई को फिर मामला दर्ज किया। इस मामले के आरोपियों को 23 जून से 11 अगस्त के बीच गिरफ्तार किया गया. एनआईए ने कहा कि मामले में जांच जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Crime News, MaharashtraFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 22:46 IST