भाजपा के दिग्गज नेता ने बोला- NDA और बीजेपी की जीत चमत्कार है

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी 240 और एनडीए गठबंधन को 293 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जबकि कांग्रेस पार्टी ने 99 सीटों पर कब्जा किया है. 4 जून को चुनावी नतीजे आने के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.

भाजपा के दिग्गज नेता ने बोला- NDA और बीजेपी की जीत चमत्कार है
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा लोकसभा सीट पर रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के प्रतापभानु शर्मा को 8,21,408 वोटों से हराया है. शिवराज सिंह चौहान के पक्ष में 11,16,460 और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में 2,95,052 वोट पड़े. बीएसपी के किशन लाल को 10,816 वोट मिले. इसके अलावा मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सभी 28 सीटों पर जीत हासिल की है. कुछ राज्यों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी बीजेपी उम्मीद के मुताबिक सीट हासिल नहीं कर पाई. बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन ने 293 सीटों पर जीत हासिल की है. इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं. सरकार गठन और लोकसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर न्यूज 18 इंडिया के साथ विशेष बातचीत में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एनडीए गठबंधन का तीसरी बार 300 सीटों के आसपास पहुंचना, ये अपने आप में चमत्कार है. देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है. मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर जीत हासिल करने के सवाल पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह हम सब के लिए संतोष का विषय है. मन में एक कसक थी. 2014 में बीजेपी ने मध्य प्रदेश में 27 सीटें जीती थीं. 2019 में 29 में से 28 सीटों पर जीत हासिल की. बस एक सीट रह गई थी छिंदवाड़ा की. उन्होंने कहा, “विधानसभा चुनाव जीतने के बाद मैंने कहा था कि अब छिंदवाड़ा भी जीतना है. प्रधानमंत्री को 29 कमल के फूलों की माला भेंट करनी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मदद से हमने मध्य प्रदेश में खबू काम किया. उसी का नतीजा है कि प्रदेश की जनता ने लोकसभा चुनाव में हम पर खूब प्यार लुटाया. हमें आशीर्वाद दिया.” आरएसएस और बीजेपी के बीच तनाव की खबरों के सवाल पर कहा कि तमाम तरह की बातें केवल अटकलें हैं, इनमें सच्चाई नहीं है. Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Madhya pradesh news, Vidisha lok sabha electionFIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 17:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed