आग बरसा रहे सूर्यदेव यूपी में अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम लू का अलर्ट जारी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है. यहां दोपहर के वक्त सूरज की तपिश ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. शनिवार को ताज नगरी आगरा में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अब आने वाले 3 दिन यूपी में कैसा मौसम रहने वाला है. विस्तार से जानिए...

आग बरसा रहे सूर्यदेव यूपी में अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम लू का अलर्ट जारी
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. यहां सूर्यदेव आसमान से आग बरसा रहे हैं, यानी तापमान इतना अधिक है कि लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. इस वजह से लोग बेहद जरूरी काम से ही दोपहर के वक्त घर से बाहर निकल रहे हैं. राजधानी लखनऊ में शनिवार के दिन पारा 1.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 41.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. तो वहीं, ताज नगरी आगरा में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है. आलम यह है कि लोग अपने घरों में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 26 मई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान दोनों ही हिस्सों में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं तीव्र गर्म हवाऐं (लू) चलने के आसार हैं. पूर्वी यूपी में भी लू का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अलर्ट 27 मई को यूपी के कई जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, नोएडा, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, औरैया, झांसी महोबा, ललितपुर, प्रतापगढ़ में लू चलने की संभावना है. यहां रातें भी गर्म होंगी. इसके साथ ही 28 मई को आईएमडी ने हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आगरा, अलीगढ़, मथुरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, इटावा, जालौन हमीरपुर में भीषण लू का असर देखने को मिलेगा. यह भी पढ़ेंः  Shahjahanpur Accident: ढाबे पर खड़ी थी श्रद्धालुओं से भरी बस, तेज रफ्तार डंपर ने मार दी टक्कर, 11 लोगों की मौत, 10 गंभीर कहां कितना रहा तापमान जिले अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान लखनऊ41.7 डिग्री सेल्सियस31.3 डिग्री सेल्सियसऔरैया45 डिग्री सेल्सियस29.2 डिग्री सेल्सियसबाराबंकी41.2 डिग्री सेल्सियस28 डिग्री सेल्सियसहरदोई42 डिग्री सेल्सियस30.5  डिग्री सेल्सियसकानपुर41.6 डिग्री सेल्सियस28.4  डिग्री सेल्सियसइटावा42 डिग्री सेल्सियस31 डिग्री सेल्सियसगोरखपुर42.2 डिग्री सेल्सियस29.2  डिग्री सेल्सियसवाराणसी42.3 डिग्री सेल्सियस29.5 डिग्री सेल्सियसबलिया43 डिग्री सेल्सियस28.5 डिग्री सेल्सियस Tags: Mausam News, UP weather alert, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 07:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed