VIP कल्चर से परहेज करें CM योगी का मंत्रियों और विधायकों को सख्त संदेश
VIP कल्चर से परहेज करें CM योगी का मंत्रियों और विधायकों को सख्त संदेश
Yogi Adityanath News: CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ हमने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन पर आने वाले आवेदनों को लेकर थाना, तहसील और जिला स्तर हो रही कार्यवाहियों की मंत्रिगण भी समीक्षा करें.
लखनऊ. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य सरकार के मंत्रियों को ‘संवाद, समन्वय और संवेदनशीलता’ का मंत्र देकर एक बार फिर से जनता के बीच जाने के निर्देश दिए हैं. हालांकि, मंत्रियों की इस बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मौजूद नहीं थे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली में थे, जबकि ब्रजेश पाठक भी शहर से बाहर थे.
केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘नई दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश सदन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के माननीय उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी से अनौपचारिक मुलाकात की और लोकसभा चुनाव में बिहार में मिली शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.’
इस बीच, संपर्क किए जाने पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पीटीआई से कहा, ‘मैं लखनऊ से बाहर था, क्योंकि मुझे कुछ कार्यक्रमों में शामिल होना था, जो पहले से तय थे.’ इस बैठक में मौजूद प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने पीटीआई से कहा, ‘दोनों उपमुख्यमंत्री (केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक) अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रमों के कारण मंत्रिपरिषद की बैठक में शामिल नहीं हुए.’ उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद भी बैठक में शामिल हुए.
यहां जारी एक बयान के मुताबिक बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “सरकार जनता के लिए है, हमारे लिए जनहित सर्वोपरि है, ऐसे में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की समस्याओं का समाधान, अपेक्षाओं और आवश्यकताओं पूरा किया जाना चाहिए.” योगी ने कहा, “मंत्री क्षेत्र में जाएं, संवेदनशीलता के साथ जनता से संवाद करें और स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा शासन-प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए समस्याओं का समाधान कराएं.”
एक बयान के मुताबिक शनिवार को मंत्रिमंडल की विशेष बैठक में मुख्यमंत्री ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनने और सांसद निर्वाचित होने वाले मंत्रियों को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी के 10 वर्षों के कार्यकाल में जिस तरह उत्तर प्रदेश में विकास को रफ्तार मिली है, आने वाले पांच वर्षों में हम अनेक नए कीर्तिमान रचने में सफल होंगे.”
उन्होंने कहा कि सभी माननीय मंत्रिगण केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाएं और डबल इंजन सरकार की नीतियों, निर्णयों तथा उनके सकारात्मक परिणाम से जनता को अवगत कराएं. मुख्यमंत्री ने इस बात पर बल दिया कि मंत्रिगण हों या कि अन्य जनप्रतिनिधि, सभी को ‘वीआईपी’ संस्कृति से परहेज करना होगा.
भावी कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में वृहद पौधारोपण, स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग नियंत्रण के कार्यक्रम होने हैं ऐसे में इनकी सफलता के लिए सभी को प्रयास करना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा, “वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही समाप्त होने वाली है. सभी विभागों द्वारा वर्तमान बजट में प्राविधानित धनराशि का यथोचित खर्च किया जाना सुनिश्चित किया जाए. आवंटन और व्यय में तेजी की अपेक्षा है. विभाग स्तर पर खर्च की समीक्षा भी जाए. संबंधित मंत्री अपने विभागीय स्थिति की समीक्षा करें.”
Tags: BJP, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 23:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed