गोरखपुर से जोरहट तक छाया अंधेरा यूपी-बिहार में धुंध-कोहरे से हाहाकार

IMD Advisory For Fog Zero Visibility: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ना केवल ठंड बल्कि कोहरे ने तबाही मचा रखी है. सोमवार 5 जनवरी को उत्तर प्रदेश से लेकर असम तक कई जिलों में जिरो विजिबिलिटी दर्ज की गई. वहीं, कई इलाकों में 500 मीटर की विजिबिलिटी दर्ज हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि लो-क्लाउड्स की स्थिति होने की वजह से अभी कोहरे से राहत मिलने की संभावना नहीं है.

गोरखपुर से जोरहट तक छाया अंधेरा यूपी-बिहार में धुंध-कोहरे से हाहाकार