Delhi Murder: पहले सजी महफिल फिर हुआ भरोसे का कत्ल युवक की हत्या की गुत्थी सुलझी 2 नाबालिग निकले हत्यारे
Delhi Murder: दिल्ली के न्यू अशोक नगर में 28 साल के एक शख्स की सनसनीखेज मर्डर का खुलासा हो गया है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि दो नाबालिगों ने ही मजदूरी के 22 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूटने के लिए युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या के लिए गिलोय की बेल का इस्तेमाल किया गया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों आरोपियों को दबोच लिया है और लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया है. जानिए क्या थी पूरी वारदात और नाबालिगों के साथ मृतक का संबंध कैसा था?