Auto Expo 2023: शो स्टीलर होगी मारुति की ये खास SUV Thar को देगी टक्कर

विश्‍व की टॉप ऑफ रोडर्स में गिनी जाने वाली मारुति सुजुकी जिम्नी को ऑटो एक्‍स्पो 2023 में कंपनी शोकेस कर सकती है और उसके कुछ समय बाद ही इसको लॉन्च भी किया जा सकता है. हालांकि कंपनी ने इसको लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

Auto Expo 2023: शो स्टीलर होगी मारुति की ये खास SUV Thar को देगी टक्कर
हाइलाइट्सजिम्नी का 5 डोर कूप वर्जन इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी है.कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है.ये ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों वर्जन में उपलब्‍ध होगी. नई दिल्ली. लंबे समय से मारुति सुजुकी की एक एसयूवी का इंतजार किया जा रहा है. यूरोपियन मार्केट में धूम मचा चुकी इस एसयूवी के भारत में लॉन्च होने की पिछले 6 साल से चर्चा चल रही है. लेकिन अब खबर है कि Maruti Suzuki Jimny आखिरकार ऑटो एक्‍स्पो 2023 में कंपनी इंडिया के लिए शोकेस कर ही देगी. हालांकि कुछ दिनों पहले ही जिम्नी को टेस्ट राइड के दौरान देखा गया था. बताया जा रहा है कि कंपनी इसका 5 डोर मॉडल लॉन्च करेगी. अभी तक जिम्नी का ग्लोबल मार्केट में मिलने वाला मॉडल 3 डोर का है. सूत्रों के अनुसार जिम्नी के एक्‍स्पो में शोकेस होने के बाद 2023 में ही कंपनी जिम्नी को इंडियन मार्केट में भी उतार देगी. हालांकि मारुति सुजुकी की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. वहीं दूसरी तरफ ऑटो एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिम्नी बाजार में बड़ी हलचल करेगी. ये भी पढ़ेंः Honda लॉन्च करेगी 10 से ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, EV सेगमेंट में हो जाएगी सभी की छुट्टी जहां पर ये ऑफ रोडिंग एंथुसिएस्ट्स के लिए जहां एक बेहतरीन एक्सपीरियंस होगा वहीं बिगनर्स के लिए बेहतरीन कार होगी. वहीं महिंद्रा थार के लिए ये खासी मुश्किलें भी कर सकती है. इसका कारण है इसका कम वजन और बेहतरीन इंजन. जो इसे ऑफ रोडिंग में किंग बनाता है. हालांकि अभी इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि जिम्नी 11 से 16 लाख के बीच बाजार में उतारी जाएगी जो थार और गुरखा के लिए एक और बड़ा कंपीटीशन खड़ा कर देगी. जिम्नी का भारत में लॉन्च होने का इंतजार 6 सालों से किया जा रहा है. (फाइल फोटो) क्या होगी खासियत जिम्नी इंडिया में 5 डोर के साथ आएगी. इसमें 7 लोगों के बैठने की क्षमता होगी. इसमें k15c (1500cc) का पेट्रोल इंजन आएगा जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही ट्रांसमिशन में होगा. जिम्नी फोर बाय फोर ऑटोमैटिक और मैनुअल के साथ ही फोर बाय टू वर्जन में भी उपलब्‍ध होगी. जिम्नी हार्ड टॉप वर्जन में स्‍प्‍लिट सीट ऑप्‍शन में उपलब्‍ध होगी. ऑफ रोडर में टच स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम होगा. इसका हार्डटॉप कन्वर्टिबिल होगा और उसे पार्शियली हटाया जा सकेगा. जिम्नी के लोडेड फीचर्स इसे एसयूवी मार्केट में अलग मुकाम पर खड़ा करेंगे. (फाइल फोटो) क्यों इतनी देर जिम्नी के लॉन्च में मारुति सुजुकी की तरफ से इतने सालों के इंतजार को लेकर ऑटो एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं थी कि ऑफ रोडिंग व्हीकल्स के लिए इंडियन मार्केट तैयार है. लेकिन थार की सफलता और फिर गुरखा के मार्केट में धीमी चाल से ही सही लेकिन अपनी जगह बनाने के बाद अब कंपनी जिम्नी को भी इस कंपीटीशन में खड़ा करने के लिए तैयार है. ये भी पढ़ेंः माइलेज देंगी और खरीदनी भी आसान होंगी ये गाड़ियां, देखें Top 5 फ्यूल एफिशिएंट बजट कार ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Auto News, Maruti SuzukiFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 18:39 IST