नजर भी दुरुस्त और निशाना भी क्या राजद में कुछ बड़ा होने वाला है वरना रोहिणी आचार्य ऐसा क्यों लिखतीं

Rohini Acharya News : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य फिर से सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनके राजनीतिक तेवर या बयान से नहीं, बल्कि एक खास सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से. रोहिणी ने एक्स पर अपने एक फोटो में खुद को बंदूक से निशाना लगाते हुए दिखाया और लिखा, 'सही-गलत पहचानने की नजर भी दुरुस्त है और निशाना भी …' यह पोस्ट आते ही विवाद और सवाल उठने लगे कि आखिर उनका इशारा किस ओर है और इसका मतलब क्या है?

नजर भी दुरुस्त और निशाना भी क्या राजद में कुछ बड़ा होने वाला है वरना रोहिणी आचार्य ऐसा क्यों लिखतीं