वह बड़ा आर्म्स ड्रॉप कांड जो सुलझ तो गया लेकिन मकसद अब भी अनसुलझा!

देश की राजधानी से तकरबीन 1300 किलोमीटर की दूरी पर एक घटना ने भारतीय जांच एजेंसियों को हक्का-बक्का कर दिया. एक एंटोनोव An-26 विमान से सैकड़ों AK-47 राइफलें और लाखों राउंड गोला-बारूद गिराया गया. सीबीआई ने इस मामले की जांच में ब्रिटिश नागरिक पीटर ब्लीच और लातवियाई चालक दल को गिरफ्तार किया. हालांकि, मुख्य साजिशकर्ता नील्स होल्क उर्फ किम डेवी मुंबई एयरपोर्ट से फरार हो गया था. इस कांड को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की सरकार और सांसद पप्पू यादव पर गंभीर राजनीतिक साजिश के आरोप लगे थे, जिनका सीधा संबंध आनंद मार्ग से जोड़ा गया.

वह बड़ा आर्म्स ड्रॉप कांड जो सुलझ तो गया लेकिन मकसद अब भी अनसुलझा!