क्या आपका फोन सच में सुरक्षित है आम मोबाइल यूजर के लिए क्यों जरूरी है संचार साथी एप

संचार साथी ऐप एक सरकारी पहल है, जिसे साइबर अपराध, धोखाधड़ी, मोबाइल चोरी और टेलीकॉम दुरुपयोग रोकने के लिए बनाया गया है.यह ऐप 17 जनवरी 2025 को लॉन्च हुआ और अब तक 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड हो चुका है.इस ऐप की मदद से 7 लाख से ज्यादा चोरी हुए फोन वापस मिले और 3 करोड़ से ज्यादा फर्जी मोबाइल कनेक्शन काटे गए.यह ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर मुफ्त उपलब्ध है और CEIR प्रणाली से जुड़ा हुआ है.यूजर्स इस ऐप से किसी भी मोबाइल का IMEI नंबर चेक कर सकते हैं कि फोन असली है या नकली, चोरी का है या ब्लैकलिस्टेड.यह फीचर सेकंड हैंड फोन खरीदते समय बहुत काम आता है.

क्या आपका फोन सच में सुरक्षित है आम मोबाइल यूजर के लिए क्यों जरूरी है संचार साथी एप