पैरोल पर बाहर आए राम रहीम ने लॉन्च किया म्यूजिक वीडियो 1 दिन में 40 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा

पैरोल पर बाहर आए दुष्कर्म और हत्यारोपित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया है, जो इन दिनों यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि साल 2017 में राम रहीम को दोषी ठहराया गया था और 20 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी.

पैरोल पर बाहर आए राम रहीम ने लॉन्च किया म्यूजिक वीडियो 1 दिन में 40 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा
हाइलाइट्सपैरोल पर बाहर आए राम रहीम ने लॉन्च किया म्यूजिक वीडियो.24 घंटे के भीतर म्यूजिक वीडियो को 4 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा.दुष्कर्म और हत्या के मामले में दोषी राम रहिम को 20 साल की जेल की सजा सनाई गई है. नई दिल्ली. पैरोल पर बाहर आए दुष्कर्म और हत्या मामले में दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया है, जो इन दिनों यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि साल 2017 में राम रहीम को दोषी ठहराया गया था और 20 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. राम रहीम के परिजनों द्वारा दायर एक आवेदन के बाद उसे पिछले सप्ताह 40 दिन की पैरोल दी गई थी. राम रहीम ने दिवाली के मौके पर म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब पर रिलीज किया, जिसे अभी तक 42 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो में म्यूजिक, लिरिक्स, कंपोजीशन और निर्देशन का श्रेय राम रहीम को दिया गया है. इस म्यूजिक वीडियो में राम रहीम दीपक जलाते हुए नजर आ रहा है. साथ ही वह अपने गाने के जरिये दीपावली पर्व पर जो लोग जुआ खेलते हैं या शराब का सेवन करते हैं उनपर कटाक्ष कर रहा है. बता दें कि हाल ही में राम रहीम ने बागपत में कथा सभा को भी संबोधित किया था, जिसमें कई सारे नेता शामिल हुए थे. राम रहीम की पैरोल पर रिहाई के फैसले का विपक्ष ने आलोचन किया था. विपक्ष का कहना था कि गुरमीत राम रहीम को हमेशा चुनाव से पहले रिहा किया जाता है. बता दें कि हरियाणा में इस बार आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में पंचायत चुनाव और उपचुनाव होने हैं. इससे पहले, डेरा प्रमुख को 46 नगर निकायों के चुनाव से पहले जून में एक महीने की पैरोल पर रिहा किया गया था. फरवरी में, पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले, उसे तीन सप्ताह का अवकाश दिया गया था. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को आदमपुर में उपचुनाव के मद्देनजर 40 दिनों की पैरोल दी गई थी. बीजेपी राम रहीम को चुनाव क्यों नहीं लड़ाती है, ताकि उन्हें गुप्त वोट न लेना पड़े?” ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gurmeet Ram RahimFIRST PUBLISHED : October 25, 2022, 22:44 IST