भारत-ब्रिटेन संबंधों के लिए नया अध्याय साबित हो सकते हैं ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जानें कैसे

British Prime Minister Rishi Sunak: भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक ऋषि सुनक के मंगलवार को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने से भारत ब्रिटेन के रिश्तों में और बड़े पैमाने पर आदान प्रदान हो सकता है. महज सात हफ्ते पहले कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में मात खाने के बाद सुनक ने ब्रिटेन की राजनीति में वापसी की शानदार पटकथा लिख डाली.

भारत-ब्रिटेन संबंधों के लिए नया अध्याय साबित हो सकते हैं ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जानें कैसे
हाइलाइट्ससुनक ने अपने भाषण में कहा कि अर्थव्यवस्था से निपटेंगे, अगली पीढ़ी के लिए नहीं छोड़ेंगे कोई कर्ज उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के लोगों के लिए भारत में भी विशाल अवसर हैं. लंदन. भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक ऋषि सुनक के मंगलवार को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने से भारत ब्रिटेन के रिश्तों में और बड़े पैमाने पर आदान प्रदान हो सकता है. महज सात हफ्ते पहले कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में मात खाने के बाद सुनक ने ब्रिटेन की राजनीति में वापसी की शानदार पटकथा लिख डाली. भारतीय मूल के 42 वर्षीय सुनक ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रच दिया है. ठीक दिवाली के दिन पेनी मॉर्डंट के दौड़ से हटने की घोषणा के बाद सोमवार को सुनक को कंजरवेटिव पार्टी का निर्विरोध नेता चुन लिया गया. बकिंघम पैलेस में महाराजा चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के बाद 210 वर्षों में सबसे कम उम्र के ब्रिटिश प्रधानमंत्री बने पूर्व वित्त मंत्री के लिए यह एक विशेष दिवाली बन गई. उनका भारत ब्रिटेन संबंधों को लेकर दृष्टिकोण ब्रिटेन के लिए भारत में अपना सामान बेचने के अवसर से परे है और वह चाहते हैं कि ब्रिटेन भी भारत से सीखे. ब्रिटेन के लोगों के लिए भारत में भी विशाल अवसर हैं सुनक जब वित्तमंत्री थे तो उन्होंने कहा था, ‘ब्रिटेन का अवसरों पर एकछत्र राज नहीं है. भारत में भी विशाल अवसर हैं और हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि ब्रिटिश लोगों को भी भारत जाने की सुगमता हो, ताकि वे विश्व स्तरीय संस्थानों में पढ़ सकें और शानदार स्टार्टअप में काम कर सकें.’ निवेश बैंकर के पेशे से राजनीति में आए सुनक ने भारत ब्रिटेन संबंधों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा ‘मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हमारे विद्यार्थी भी भारत की यात्रा करें और वहां सीखें. हमारी कंपनियों और भारतीय कंपनियों के लिए भी एक साथ काम करना आसान होगा, क्योंकि यह एकतरफा संबंध नहीं होगा. यह दो तरफा संबंध होगा. संबंधों में इस तरह का बदलाव चाहता हूं.’ अर्थव्यवस्था से निपटेंगे, अगली पीढ़ी के लिए नहीं छोड़ेंगे कोई कर्जः सुनक उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर अपने पहले संबोधन में कहा ‘आज हम जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, मैं उनसे उसी तरह सहानुभूतिपूर्ण तरीके से निपटने का प्रयास करूंगा. वह अगली पीढ़ी पर यह कहने के लिए ऋण नहीं छोड़ेंगे कि हम खुद भुगतान करने में अक्षम थे.’ सुनक ने मंगलवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनकर ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया वह ब्रिटेन के पहले गैर श्वेत प्रधानमंत्री हैं जो संकेत करता है कि आधुनिक ब्रिटेन विविधता का उत्सव मनाता है. सुनक पांच सितंबर को कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस से प्रधानमंत्री पद की दौड़ में हार गए थे, हालांकि ट्रस ने पद पर 45 दिनों के बाद पिछले बृहस्पतिवार को इस्तीफा दे दिया. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में है सुनक के दादी दादी का जन्म स्थान सुनक के माता-पिता सेवानिवृत्त डॉक्टर यशवीर और फार्मासिस्ट उषा सुनक भारतीय मूल के हैं और 1960 के दशक में केन्या से ब्रिटेन आए थे. सुनक की शादी इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई है. सुनक दंपति की दो बेटियां हैं. सुनक का जन्म साउथेम्प्टन में हुआ था. सुनक के दादा-दादी भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान पैदा हुए थे, लेकिन उनका जन्मस्थान अब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित गुजरांवाला में पड़ता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: British News, International news, London NewsFIRST PUBLISHED : October 25, 2022, 22:33 IST