फलों के राजा आम पर क्यों महाराष्ट्र और गुजरात में महासंग्राम
Alphonso Mango GI Tag: ज्योग्राफिकल इंडिकेशन यानी GI टैग देने पर संबंधित प्रोडक्ट और इलाके की विशिष्ट पहचान बन जाती है. इससे मार्केटिंग पर सकारात्मक असर पड़ता है. ऐसे में GI टैग हासिल करने की कोशिश अक्सर ही की जाती है. महाराष्ट्र और गुजरात के बीच ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिससे विवाद खड़ा हो गया है.