जेरोधा CEO नितिन कामत ने एंप्लॉयीज को 1 मिनट में करवाया ऐसा काम लोग हैरान!

Zerodha CEO Nitin Kamath twitter post: ब्रोकरेज फर्म जेरोधा के सीईओ नितिन कामथ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. आमतौर पर ऑफिसों में ऐसा नजारा देखने को मिलता नहीं है इसलिए इस कदम की तारीफ और आलोचना दोनों हो रही है...आप भी देखें वीडियो

जेरोधा CEO नितिन कामत ने एंप्लॉयीज को 1 मिनट में करवाया ऐसा काम लोग हैरान!
जेरोधा के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामथ 30,000 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी के मालिक हैं. वह फिजिकल और मेंटल हेल्थ के लेकर बेहद सक्रिय रहते हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए वे इस बाबत अलख भी जगाते देखे गए हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी कार्यालय में ऐसा काम करवाया जिसकी कुछ लोगों ने उदासीनता के साथ आलोचना की लेकिन ज्यादातर लोगों ने तारीफ की. उन्होंने अपने एंप्लॉयीज से वो काम करवाया जिससे उन्हें लगता है कि उनकी आदतों में एक अच्छी आदत जुड़ेगी. आइए देखें और जानें क्या है पूरा मामला… दरअसल, नितिन कामत (कामथ) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, यह वीडियो उनके ऑफिस का है. इसमें देखा जा सकता है कि भरे ऑफिस में हॉल के फ्लोर पर ही वे इंस्ट्रक्चर (संभवत:) के साथ पुशअप करवा रहे हैं. करीब दर्जन भर लड़कों को फ्लोर पर पुशअप करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो पोस्ट करते हुए नितिन कामथ लिखते हैं- जब sisters in sweat काम पर थे, तब अचानक किया गया AMRAP वर्कआउट. 1 मिनट x पुश-अप्स. Impromptu AMRAP workout when Sisters in Sweat were at work 1 min x pushups. pic.twitter.com/vJuC81Dz3Q — Nithin Kamath (@Nithin0dha) August 1, 2024

AMRAP वर्कआउट का मतलब हुआ as many rounds as possible या as many reps as possible. 5 अक्टूबर 1979 को जन्मे नितिन कामथ दुनियाभर के अमीरों में 545वें नंबर पर बताए गए हैं. यह डाटा 21 फरवरी 2024 तक की फोर्ब्स की नेट वर्थ रियल टाइम सूची का है. इस पोस्ट पर कई कमेंट आए. आईपीओ इंडिया ने अपने अकाउंट से पोस्ट पर टिप्पणी की, यह एक शानदार पहल है! सभी को इसका अनुसरण करना चाहिए. वहीं एक ने लिखा- काम छोड़ के सब करनेका ऑफिस में और वर्क फ्रॉम होम वाले को कोसने का. वाह रे दुनिया. एक जन ने लिखा- अपने कर्मचारियों को सक्रिय रखने और उन्हें उबाऊ नहीं बनाने के लिए सराहनीय कदम. ज्यादातर लोग उनकी इस कोशिश को सलाम कर रहे हैं.

Tags: OMG News, Success Story, Twitter India, Viral video