अब साइप्रस जाना हुआ बेहद आसान आपके वीजा की टेंशन संभालेगी BLS इंटरनेशनल पैकेज में ये 8 देश भी हैं शामिल
BLS International, Cyprus & South African Visa: अब पढ़ाई या छुट्टियां बिताने के मकसद से साइप्रस जाने वाले पैसेंजर्स को वीजा दिलाने में मदद करने के लिए बीएलएस इंटरनेशनल मदद करेगा. इस बाबत, बीएसएस इंटरनेशनल और साइप्रस एंबेसी के बीच एक समझौता हुआ है. इस नए समझौते में बीएलएस इंटरनेशनल अफ्रीका के आठ देशों के लिए भी वीजा सर्विस उपलब्ध कराएगी.