कंबल फेंकने की आई बारी! गर्मी का हो रहा एहसास दिल्ली में गलन बढ़ेगी या उमस

Weather forecast Today: अभी मौसम ने अजीब करवट लिया है. पूरे उत्तर भारत में गलन बढ़ रही है, लेकिन तापमान भी बढ़ हुआ है. न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस ऊपर है. दिल्ली में तो न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. ऐसा लगता है कि गर्मी आ गई है, हालांकि मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले 1 से 2 दिनों में दिल्ली एनसीआर सहित उत्तरी राज्यों में बारिश होने की संभावना है.

कंबल फेंकने की आई बारी! गर्मी का हो रहा एहसास दिल्ली में गलन बढ़ेगी या उमस