पढ़ाई में चलेगा AI का जादू बन जाएंगे सुपर स्मार्ट टेक्निकल गुरु से मचेगी धूम
AI Tools for Students: एआई के जमाने में पढ़ाई-लिखाई करना काफी आसान हो गया है. घर हो या स्कूल, अब बच्चे गुरुजी की छड़ी के बजाय एआई के टूल्स की मदद लेने लगे हैं. इन दिनों स्टूडेंट्स के लिए कई फ्री एआई टूल्स उपलब्ध हैं. इनसे होमवर्क करना और नोट्स बनाना आसान हो गया है.
