किसे बचाने की है कोशिश बर्खास्‍तगी पर मचा बवाल अब सवालों के घेरे में DGCA

DGCA Action on Indigo Cancellation: इंडिगो कैंसलेशन क्राइसिस मामले में बीते दिनो डीजीसीए ने कार्रवाई करते हुए 4 फ्लाइट ऑपरेटिंग इंस्‍पेक्‍टर्स (एफओआई) को बर्खास्‍त कर दिया गया था. अब इनकी बर्खास्‍तगी पर सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं. दावा किया जा रहा है कि जिन एफओआई को बर्खास्‍त किया गया है, उनका इंडिगो कैंसलेशन क्राइसिस से कोई लेना देना ही नहीं है.

किसे बचाने की है कोशिश बर्खास्‍तगी पर मचा बवाल अब सवालों के घेरे में DGCA