Karjan Assembly Election 2022: भाजपा ने उप-चुनाव में कांग्रेस से झटकी थी करजण सीट फ‍िर ख‍िलेगा कमल या कांग्रेस-AAP करेंगे कोई खेल

Karjan Assembly Election: वडोदरा ज‍िला (Vadodara District) और भरूच संसदीय क्षेत्र (Bharuch) के तहत आने वाली करजण व‍िधानसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा ने ही बारी-बारी से चुनाव जीते हैं. साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस के अक्षयकुमार इश्वरभाई पटेल ने चुनाव जीता था. लेक‍िन अक्षयकुमार के पार्टी छोड़ कर भाजपा में जाने के बाद 2020 में उप-चुनाव (By Election) हुआ ज‍िसमें उनको जीत म‍िली थी.

Karjan Assembly Election 2022: भाजपा ने उप-चुनाव में कांग्रेस से झटकी थी करजण सीट फ‍िर ख‍िलेगा कमल या कांग्रेस-AAP करेंगे कोई खेल
हाइलाइट्स2017 में कांग्रेस के पास थी ये सीट सीट‍िंग MLA के कांग्रेस छोड़कर BJP में आने के बाद 2020 में हुआ था उप-चुनाव2020 के उप-चुनाव में कांग्रेस के हाथ स‍े फ‍िसल गई थी सीट करजण. गुजरात (Gujarat Assembly Elections 2022) की 182 व‍िधानसभा सीटों पर दो चरणों में होने वाला चुनाव जोरों पर है. हर पार्टी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंके हुए है. खासकर उन सीटों पर जहां प‍िछले चुनाव में फतह हास‍िल की थी. इनमें वडोदरा ज‍िला (Vadodara District) और भरूच संसदीय क्षेत्र (Bharuch Parliamentary Constituency) के तहत आने वाली करजण व‍िधानसभा सीट (Karjan Assembly Seat) भी है. इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा ने ही बारी-बारी से चुनाव जीते हैं. साल 2017 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के अक्षयकुमार इश्वरभाई पटेल ने भाजपा के सतीशभाई मोतीभाई पटेल को 3,564 मतों के अंतराल से हराया था. लेक‍िन अक्षयकुमार के पार्टी छोड़ कर भाजपा में जाने के बाद 2020 में उप-चुनाव (By Election) हुए ज‍िसमें अक्षयकुमार ईश्वरभाई पटेल ने भाजपा के ट‍िकट पर चुनाव जीता था. भाजपा ने एक बार फ‍िर उनको मैदान में उतारा है. इस सीट पर दूसरे चरण के तहत बार 5 द‍िसंबर को चुनाव होंगे. इस चुनाव में हर दल अपनी जीत का दंभ भर रहा है. लेक‍िन 8 द‍िसंबर को आने वाले चुनाव पर‍िणाम के बाद ही स्‍थ‍ित‍ि स्‍पष्‍ट होगी. Junagadh Assembly Election 2022: कांग्रेस ने BJP से झटकी थी जूनागढ़ सीट, न‍िर्दलीय भी जीते यहां से कई चुनाव, क‍िसका होगा कब्‍जा इस सीट पर भाजपा ने एक बार फ‍िर अपने सीट‍िंग व‍िधायक अक्षयकुमार ईश्वरभाई पटेल (Akshaykumar Ishwarbhai Patel) को चुनावी समर में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने प्रितेश पटेल (Pritesh Patel) और आम आदमी पार्टी ने परेश पटेल (Paresh Patel) पर भरोसा जताया है. 2020 के उप-चुनाव में सीट गंवाने वाली कांग्रेस ने जीत हा‍स‍िल करने के ल‍िए पूरी ताकत झोंकी हुई है. साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस के अक्षयकुमार इश्वरभाई पटेल को 74,087 मत प्राप्‍त हुए थे जबक‍ि भाजपा के सतीशभाई मोतीभाई पटेल को दूसरे स्थान पर 70,523 वोट हास‍िल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 3,564 वोटों का रहा था. लेक‍िन इस सीट पर कांग्रेस के व‍िधायक के भाजपा में चले जाने के बाद उप-चुनाव हुए थे ज‍िसमें अक्षयकुमार इश्वरभाई पटेल ने बीजेपी के ट‍िकट पर चुनाव लड़ा था और 16,425 वोटों के अंतराल से जीत दर्ज की थी. वहीं, साल 2012 का चुनाव भाजपा के सतीशभाई मोतीभाई पटेल के पक्ष में रहा था. सतीशभाई पटेल ने भाजपा प्रत्‍याशी के रूप में कांग्रेस के अक्षय कुमार ईश्वरभाई पटेल को 3,489 मतों के अंतराल से हराया था. इस सीट पर कांग्रेस ने 2007, 1998, 1995 के चुनाव जीते थे. जबक‍ि भाजपा 2002 का चुनाव भी यहां से जीत चुकी है. 1990 में एक बार यहां से जनता दल के दही चन्द्रभाई मोतीभाई ने कांग्रेस को हराकर चुनाव जीता है. इस बार कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल एक बार फ‍िर जीत हास‍िल करने को पूरा दमखम लगाए हुए हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी भी मुकाबले को द‍िलचस्‍प और कड़ा बनाने के ल‍िए मैदान में उतरी हुई है. करजण सीट पर 2.13 लाख से ज्‍यादा मतदाता करजण व‍िधानसभा सीट (Karjan Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 213340 है. इनमें 108652 पुरूष और 104677 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या 11 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. भरूच लोकसभा सीट पर BJP लगा चुकी है जीत की हैट्र‍िक कर्जन व‍िधानसभा सीट (Karjan Assembly Seat) वडोदरा ज‍िला (Vadodara District) और भरूच संसदीय क्षेत्र (Bharuch Parliamentary Constituency) के तहत आती है. गुजरात की भरूच लोकसभा सीट से भाजपा जीत की हैट्र‍िक लगा चुकी है. इस संसदीय सीट से 2019 में भाजपा के मनसुख भाई वसावा (Mansukhbhai Dhanjibhai Vasava) ने कांग्रेस के शेर खान अब्दुल शकूर पठान को 3,34,214 मतों के अंतराल से श‍िकस्‍त देकर अपनी हैट्र‍िक पूरी की थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के मनसुख भाई वसावा को 6,37,795 वोट म‍िले थे जबक‍ि कांग्रेस के पठान को मात्र 3,03,581 मत ही हास‍िल हुए थे. मनसुखभाई ने 2014 में कांग्रेस के पटेल जयेशभाई अंबालालभाई (जयेश काका) और 2009 में उमेरजी अहमद उघरातदार (अज़ीज़ तंकरवी) को हराकर दोनों चुनाव जीते थे. गुजरात की 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 12:57 IST