मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार तेजस्वी यादव के मां-बाप पर क्यों आ जाते हैं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार तेजस्वी यादव के मां-बाप पर क्यों आ जाते हैं
Bihar Chunav 2025: "तुम्हारे मां-बाप ने क्या किया? कुछ नहीं!"-नीतीश कुमार का यह तीखा तंज बिहार विधानसभा में तब गूंजा जब उन्होंने तेजस्वी यादव को लालू-राबड़ी के ‘जंगलराज’ की याद दिलाकर राजनीतिक अस्त्र छोड़ दिया. लेकिन, यहां सवाल यह है कि-नीतीश कुमार बार-बार तेजस्वी यादव के माता-पिता यानी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और रबड़ी देवी को क्यों निशाना बनाते हैं? क्या यह 2025 के चुनाव में उनकी जीत का बड़ा हथियार है?