तभी धरती का स्वर्ग है कश्मीर! सैलानी फंसे तो लोगों ने घर-मस्जिद के खोले दरवाजे

Kashmir Snowfall: कश्मीर को धरती का स्वर्ग यूं ही नहीं कहा जाता है. यह खूबसूरत तो है, यहां के लोग भी उतने ही दिलदार हैं. इसकी झलक तब मिली, जब शुक्रवार को सैलानी कश्मीर में बर्फबारी की वजह से जहां-तहां फंस गए. ऐसे में कश्मीरियों ने उन्हें अपने घरों और मस्जिदों में शरण दी.

तभी धरती का स्वर्ग है कश्मीर! सैलानी फंसे तो लोगों ने घर-मस्जिद के खोले दरवाजे
नई दिल्ली: पहाड़ों पर खूब बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बीच कहीं मौज है तो कहीं आफत है. कश्मीर में बर्फ की चादर बिछ चुकी है. अनंतनाग से बारामूला तक बर्फ ही बर्फ है. सैलानियों को यह मौसम खूब सुहाना लग रहा है. नए साल से पहले बड़ी संख्या में पर्यटक कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में बर्फबारी का मजा लेने पहुंचे है. मगर यही बर्फबारी अब सैलानियों के लिए आफत बन गई है. बर्फबारी इतनी भयंकर हुई है कि गाड़ियां आगे बढ़ नहीं रही. जहां-तहां टूरिस्ट यानी सैलानी फंस गए हैं. उन्हें सड़कों पर रात गुजारने पर मजबूर होना पड़ रहा है. ऐसे में उनके लिए कश्मीरी ही देवदूत बन रहे हैं. जी हां, जम्मू-कश्मीर के सोनबर्ग से लेकर अनंतनाग और बारामूल में बर्फबारी के चलते स्थिति विकराल है. भले ही यह बर्फबारी दूर से अच्छी लग रही हो, मगर अब यह सैलानियों के लिए काल बन गई है. कश्मीर की बर्फबारी का मजा अब सैलानियों के लिए सजा बन गई है. कश्मीर में दिनभर बर्फबारी के चलते बड़ी संख्या में गाड़ियां फंस गई. ऐसी स्थिति में सैलानी जहां-तहां फंस गए. बर्फबारी के बीच उनकी मुसीबत बढ़ गई है. अब इस मुश्किल घड़ी में उनकी मदद के लिए लोकल कश्मीरी ही सामने आए हैं. जब बर्फबारी में सैलानी फंसे तो कश्मीरियों ने अपने घरों और मस्जिदों के दरवाजे खोल दिए. घरों-मस्जिदों में सैलानियों को शरण दरअसल, कश्मीर के गांदरबल के गुंड इलाके में खूब बर्फबारी हो रही है. फिसलन भरी सड़कों की वजह से कई पर्यटक जहां-तहां सड़कों पर फंस गए. इस मुश्किल घड़ी में इन्हें स्थानीय लोगों ने अपने घरों में शरण दी है. स्थानीय लोग फंसे हुए सैलानियों को अपने घर ले गए और कुछ एक स्थानीय मस्जिद में रुके हुए हैं. कुल मिलाकर लोकल कश्मीरियों ने उनके रहने-खाने की व्यवस्था की है. जो गाड़ियां बर्फबारी में फंस जा रही है, उन वाहनों को धक्का देकर उन्हें आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं. कुछ वीडियो और तस्वीरें सामने आई है, जिसमें सैलानियों को कश्मीरियों के घर और मस्जिदों में आराम शरण लेते देखा गया. तभी धरती का स्वर्ग है कश्मीर बर्फबारी की वजह से कश्मीर में अब एक कदम चलना भी मुश्किल हो रहा है. गाड़ियां कुछ मीटर दूर भी नहीं चल पा रही है. बर्फ के बीच सैकड़ों सैलानी फंस चुके हैं. ऐसे में सड़कों पर लोगों की मदद करने के लिए कश्मीरी निकल आए हैं. ये न केवल गाड़ियों को धक्का देकर बर्फ की जकड़न से निकाल रहे हैं, बल्कि सैलानियों को घरों में शरण का ऑफर भी दे रहे हैं. सैलानियों को कश्मीरी अपने घरों और मस्जिदों में खुशी-खुशी शरण दे रहे हैं. कश्मीर से आई यह खबर सुकून देने वाली है. केवल बर्फबारी और खूबसूरती ही कश्मीर को धरती का स्वर्ग नहीं बनाती. कश्मीरियों का यह जेस्चर इसमें और चार चांद लगा रही है. Tags: Heavy snowfall, Jammu and kashmir, Jammu kashmir, Snowfall newsFIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 07:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed