गुजरात में जहरीला पदार्थ मिली शराब पीने से 2 लोगों की मौत राहुल गांधी ने साधा भाजपा पर निशाना
गुजरात में जहरीला पदार्थ मिली शराब पीने से 2 लोगों की मौत राहुल गांधी ने साधा भाजपा पर निशाना
गुजरात में जहरीला तरल पदार्थ मिली शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गई लेकिन पुलिस ने कहा कि यह जहरीली शराब की वजह से हुई घटना नहीं है. इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर यह कहते हुए हमला किया कि महात्मा गांधी और सरदार पटेल की भूमि पर ‘‘नशे’’ का खेल चल रहा है.
हाइलाइट्सगुजरात में जहरीला पदार्थ मिली शराब पीने से 2 की मौत पोस्टमार्टम के बाद विसरा की जांच से हुई पुष्टि राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा
जूनागढ़. गुजरात के जूनागढ़ जिले में जहरीला तरल पदार्थ मिली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी, लेकिन कहा कि यह जहरीली शराब की वजह से हुई घटना नहीं है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजकुमार पांडियन ने बताया कि शहर के गांधी चौक क्षेत्र में सोमवार रात साढ़े सात बजे से साढ़े आठ बजे के बीच दो ऑटोरिक्शा चालकों-रफीक धोधरी (45) और भरत पिधड़िया (40) की ‘‘संदिग्ध तरल पदार्थ’’ पीने के तुरंत बाद मौत हो गई.
गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान हुई इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर यह कहते हुए हमला किया कि महात्मा गांधी और सरदार पटेल की भूमि पर ‘‘नशे’’ का खेल चल रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘शराबबंदी वाले गुजरात में कल फिर ज़हरीली शराब से लोगों की मृत्यु हुई! एक तरफ़ दिखावे की शराबबंदी, दूसरी ओर ज़हरीली शराब और ड्रग्स से लोग मर रहे हैं – रोज़गार की जगह ज़हर दे रही है सरकार.’’ गांधी ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘ये है भाजपा का ‘गुजरात मॉडल’! गांधी-सरदार की भूमि को नशे में लिप्त कर दिया है.’
पोस्टमॉर्टम से मृतकों के विसरा में जहरीला पदार्थ होने का पता चला
घटना के बारे में पांडियन ने कहा कि दोनों लोगों को जूनागढ़ सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने संवाददाताओं को बताया कि पोस्टमॉर्टम से मृतकों के विसरा में जहरीला पदार्थ होने का पता चला. उन्होंने कहा, “हमने तुरंत पदार्थ को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा. इसमें इथेनॉल और साइनाइड पाया गया. इसमें मेथेनॉल नहीं था, जो जहरीली शराब से मौत का संकेत होता.” अधिकारी ने कहा कि दोनों ने शराब पीने से पहले उसमें जहरीला पदार्थ मिलाया था. उन्होंने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि दोनों को जहरीले तरल पदार्थ की आपूर्ति किसने की थी. पांडियन ने कहा, “हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या किसी ने उन्हें तरल पदार्थ पिलाया. हम पिछले तीन दिनों में उनकी (मृतकों) आवाजाही का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल करेंगे और उनके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल को खंगालेंगे.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Congress leader Rahul Gandhi, GujaratFIRST PUBLISHED : November 29, 2022, 23:49 IST