वंदेभारत एक्‍सप्रेस में सोते हुए सफर किया जा सकेगा बर्थ होंगी जानें कब तक आएंगी ट्रैक पर

रेलवे मंत्रालय के अनुसार स्‍लीपर कोच वाली वंदेभारत एक्‍सप्रेस का ट्रैक पर आने का समय तय हो गया है. अगले वर्ष अप्रैल से पहले ये ट्रेन ट्रैक पर आ जाएगी. इसमें राजधानी जैसे स्‍लीपर कोच लगेंगे. लेकिन राजधानी के मुकाबले कम समय में अपने गंतव्‍य तक पहुंचा जा सकेगा. ये ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी.

वंदेभारत एक्‍सप्रेस में सोते हुए सफर किया जा सकेगा बर्थ होंगी जानें कब तक आएंगी ट्रैक पर
नई दिल्‍ली. जल्‍द यात्री वंदेभारत एक्‍सप्रेस में लेटकर भी सफर कर सकेंगे. कोच में थोड़ा बदलाव कर इसमें बर्थ लगाई जाएंगी. पहली स्‍लीपर कोच वाली ट्रेन का ट्रैक पर आने का समय तय हो गया है. ये ट्रेन लंबी दूरी में चलेंगी, जिसमें रात-दिन का सफर किया जा सकता है. आईसीएफ चेन्‍नई में इन कोचों का निर्माण किया जा रहा है. वंदेभारत से अवागमन में यात्रियों का समय बचेगा. रेलवे मंत्रालय के अनुसार मौजूदा समय सभी वंदेभारत केवल चेयरकार वाली हैं, यानी इसमें बैठकर सफर किया जा सकता है. ये ट्रेनें जिन स्‍टेशनों से चलती हैं, रात में उन्‍हीं स्‍टेशनों में वापस आ जाती है. अब रेलवे वंदेभारत में बदलाव करेगा. यानी इन ट्रेनों को राजधानी की तरह चलाने की योजना है. जो दिन-रात चलेंगी. जिसमें लोग सोते हुए सफर कर सकेंगे. स्‍लीपर कोच वाली वंदेभारत का ट्रैक पर आने का समय रेलवे मंत्रालय के अनुसार स्‍लीपर कोच वाली वंदेभारत एक्‍सप्रेस का ट्रैक पर आने का समय तय हो गया है. अगले वर्ष अप्रैल से पहले ये ट्रेन ट्रैक पर आ जाएगी. इसमें राजधानी जैसे स्‍लीपर कोच लगेंगे. लेकिन राजधानी के मुकाबले कम समय में अपने गंतव्‍य तक पहुंचा जा सकेगा. ये ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर हुजूर, फल और सलाद नहीं दिया गया; सत्येंद्र जैन की दलील पर तिहाड़ प्रशासन ने पूछा- व्रत के बारे में बताया था? गाजियाबाद में नहीं चलेगी ऑटो वालों की मनमानी, ट्रैफिक पुलिस ने नई व्‍यवस्‍था लागू की दिल्ली आबकारी फर्जीवाड़ा: CBI ने दाखिल की चार्जशीट, ईडी की भी तैयारी, मनीष सिसोदिया का नाम नहीं गाजियाबाद, बुलंदशहर, खुर्जा से दिल्‍ली पहुंचना होगा आसान, बचेगा समय, यहां जानें योजना बिना सलाह एंटीबायोटिक लेना हो रहा खतरनाक, लिवर में बढ़ रही ये परेशानी Video: दिल्‍ली के कांस्‍टेबल ने फिल्‍मी स्‍टाइल में पकड़ा चेन स्‍नैचर, आरोपी ने कबूलीं 11 वारदातें MCD Elections: झुग्गी निवासियों को फ्लैट से लेकर हरित दिल्ली तक, जानिए क्या कहता है बीजेपी का 'संकल्प पत्र' दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, ऑस्ट्रेलिया में वांटेड 5 करोड़ के इनामी कातिल को किया गिरफ्तार BJP का AAP पर बड़ा हमला, संदीप भारद्वाज की आत्महत्या को बताया मर्डर, लगाए गंभीर आरोप इस बार बढ़ी मच्‍छरों की पैदावार, काट भी रहे ज्‍यादा, NVBDCP ने बताई वजह Delhi: AAP नेता संदीप भारद्वाज ने की आत्महत्या, पुलिस वजह तलाशने में जुटी राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर इन रूटों पर चल रही हैं वंदेभारत देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन यानी वंदे भारत एक्सप्रेस वर्तमान में पांच रूटों पर चल रही है. पहली वंदेभारत नई दिल्ली-वाराणसी के बची चली. दूसरी नई दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता, कटरा तीसरी गांधीनगर से मुंबई, चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल और पांचवीं चेन्‍नई-मैसूरू के बीच चल रही है, जो दक्षिण भारत की पहली वंदेभारत है. मौजूदा समय वंदे भारत एक्‍सप्रेस की खासियत नई वंदे भारत एक्सप्रेस हल्की है और मात्र 52 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है. फिलहाल, सभी वंदे भारत ट्रेनें पूरी तरह से वातानुकुलित हैं और उनमें स्वचालित दरवाजे हैं. वंदे भारत ट्रेन के चेयर को 180 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता है. ट्रेन में जीपीएस आधारित इंफॉर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम टॉयलेट हैं. इसमें पावर बैकअप की भी व्यवस्था है. यह ट्रेन सुरक्षा कवच से लैस है. सफर के दौरान यात्री खुद को सुरक्षित महसूस करें, इसका पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें पुश बटन स्टॉप की सुविधा भी दी गई है. किसी भी आपात स्थिति में ट्रेन को एक बटन दबाकर रोका जा सकता है ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Vande bharat, Vande bharat trainFIRST PUBLISHED : November 25, 2022, 17:25 IST