ग्राउंड रिपोर्ट: नोएडा से दिल्ली तक पानी बना जहर! मौत का घूंट पी रही जनता… क्या आपके घर भी पहुंच गया काल
Contaminated Water In India: इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद लोग पलायन कर रहे हैं. भारत के कई शहरों में जहरीला पानी एक गंभीर संकट बन चुका है. गुरुग्राम के बंधवाड़ी में कूड़े के पहाड़ से निकला लीचेट कैंसर फैला रहा है. नोएडा और गाजियाबाद में TDS और सीवेज मिक्सिंग की समस्या गंभीर है. गांधीनगर में टाइफॉयड के 133 मामले सामने आए हैं. प्रशासन की लापरवाही आम आदमी की जान पर भारी पड़ रही है.