NEET एग्जाम से पहले छात्र की मौत रोते हुए बोले दादा-कहता था टॉप करूंगा

Haryana Student Kota Death: कोटा की कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने बताया कि छात्र ने यूट्यूब पर सर्च कर कई दिन पहले ही सुसाइड की प्लानिंग कर ली थी. उसने ऑनलाइन रस्सी मंगवाई और फिर रविवार शाम को प्लान को अंजाम दे दिया. पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्र का परीक्षा केन्द्र हरियाणा था.

NEET एग्जाम से पहले छात्र की मौत रोते हुए बोले दादा-कहता था टॉप करूंगा
रोहतक/कोटा. हरियाणा के रोहतक जिले के छात्र की राजस्थान की कोचिंग नगरी कोटा में संदिग्ध हालात में मौत गई. एक तरफ जहां परिवार इसे हत्या करार दे रहा है. वहीं, कोटा पुलिस का कहना है कि छात्र ने अपनी जान खुद ली. पूरा मामला संदिग्ध बना हुआ है. फिलहाल, छात्रा का शव उसके घर लाया गया और फिर मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, रोहतक के  विशाल नगर का रहने वाला सुमित राजस्थान के कोटा में नीट की कोचिंग ले रहा था और हमेशा अपने दादा को बोलता था कि वह टॉप-10 में आएगा. ये बातें दोहराकर रामकुमार फफक कर रो पड़े और कहा कि क्या ये टॉप-10 था. रविवार को जब परिवार के लोग सुमित को फोन मिला रहे थे तो उसने फोन नहीं उठाया. अनहोनी की आशंका में जब हॉस्टल में फोन किया तो बताया कि सुमित ने सुसाइड कर लिया है. वह मेडिकल प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा यानी नीट की तैयारी के लिए कोटा से कोचिंग ले रहा था. हमेशा कहता था कि वह रिकॉर्ड बनाएगा. परिवार को भी उससे काफी उम्मीदें थी, एक होनहार छात्र इस तरह से सुसाइड कर ले, परिवार इसे मानने को तैयार ही नहीं है. सुमित के शव को मंगलवार कोटा से रोहतक लाया गया और उसका अंतिम संस्कार किया गया. परिवार का आरोप है कि यह सुसाइड नहीं, बल्कि एक हत्या है. उन्होंने हॉस्टल प्रबंधन को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जिस तरीके से पुलिस और हॉस्टल प्रबंधन अलग-अलग बयान दे रहे हैं. उससे साफ पता चलता है कि कुछ छिपाया जा रहा है. हम चाहते हैं कि इस पूरे मामले की गहराई से जांच हो और वे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी अपील करते हैं कि इस पूरे मामले में हस्तक्षेप कर राजस्थान सरकार से उचित जांच की मांग करें, ताकि हमें न्याय मिल सके.  सुमित ने नीट परीक्षा के महज 5 दिन पहले यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, जांच चल रही है. हादसे ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया. क्या कहती है पुलिस कोटा की कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने बताया कि छात्र ने यूट्यूब पर सर्च कर कई दिन पहले ही सुसाइड की प्लानिंग कर ली थी. उसने ऑनलाइन रस्सी मंगवाई और फिर रविवार शाम को प्लान को अंजाम दे दिया. पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्र का परीक्षा केन्द्र हरियाणा था. 29 अप्रैल को सुमित को लौटना था. लेकिन 28 अप्रैल उसने अपनी जान दे दी. छात्र के चाचा सुरेंद्र कुमार का आरोप था कि शव देखकर लगता है कि यह आत्महत्या नहीं है, बल्कि उसकी हत्या की गई है. उसकी गर्दन कटी हुई थी. उसके हाथ लाल हो रखे थे. . Tags: Coaching City Kota, Haryana crime news, Haryana News Today, Kota news updates, Neet exam, Rohtak NewsFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 14:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed