दिल्ली दंगा: जमानत खारिज मगर शरजील इमाम-उमर खालिद को SC की इस लाइन दिखी उम्मीद
supreme court verdict on sharjeel imam and umar khalid bail appeal: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगों के यूएपीए मामले में शरजील इमाम और उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज कर दी है, जबकि गल्फिशा फातिमा समेत पांच अन्य को जमानत मिली है. हालांकि शीर्ष अदालत ने मामले की त्वरित सुनवाई की जरूरत बताई है. इससे इन दोनों को एक उम्मीद की किरण दिख रही है.