शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल हुए PM मोदी 100 से अधिक देशों के नेता भी मौजूद
शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल हुए PM मोदी 100 से अधिक देशों के नेता भी मौजूद
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का राजकीय अंतिम संस्कार टोक्यो में चल रहा है. अंतिम संस्कार में पीएम मोदी भी शामिल हुए. इस दौरान वे काफी भावुक नजर आए. पीएम मोदी के अलावा विश्व के कई नेता आबे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
हाइलाइट्सशिंजो आबे का राजकीय अंतिम संस्कार टोक्यो में शुरु हो गया है. अंतिम संस्कार में पीएम मोदी भी शामिल हुए.20 से अधिक राष्ट्राध्यक्ष और शासनाध्यक्षों समेत 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि जापान पहुंचे हैं.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. ANI के अनुसार शिंजो आबे का राजकीय अंतिम संस्कार टोक्यो में चल रहा है. इस दौरान मोदी काफी भावुक नजर आए. पीएम मोदी के अलावा विश्व के कई नेता आबे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. इसमें अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी हैं. इसके अलावा 20 से अधिक राष्ट्राध्यक्ष और शासनाध्यक्षों समेत 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि जापान पहुंचे हैं.
गौरतलब है कि आबे पर 8 जुलाई को नारा शहर में एक भाषण के दौरान हमला किया गया था. शिंजो आबे को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 11:30 बजे ओसाका के पूर्व में नारा में गोली मार दी गई थी, जब वह सड़क पर चुनाव प्रचार में भाषण दे रहे थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां शाम 5:03 बजे आबे को मृत घोषित कर दिया गया. Prime Minister Narendra Modi attends the State funeral of former Japanese PM Shinzo Abe in Tokyo.
Former Japanese PM Abe was shot during a speech in Japan’s Nara city on July 8th. pic.twitter.com/3e0dGTa7FT
— ANI (@ANI) September 27, 2022
शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने से पहले पीएम मोदी ने अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच भारत-जापान संबंध को लेकर चर्चा हुई. किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत-जापान संबंध गहरे होंगे और नई ऊंचाइयों को छुएंगे और हम दुनिया की समस्याओं को हल करने में एक उपयुक्त भूमिका निभा पाएंगे.”
PM ने शिंजो आबे को किया याद
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व जापानी पीएम शिंजो आबे को भी याद किया. उन्होंने फुमियो किशिदा से कहा कि दुख की इस घड़ी में आज हम मिल रहे हैं. पिछली बार जब मैं आया था तो मेरी जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ लंबी बातचीत हुई थी. पूरा भारत शिंजो आबे को याद कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: PM Modi, Shinzo AbeFIRST PUBLISHED : September 27, 2022, 11:45 IST