इस कागज के बिना पकड़ी गई आपकी कार तो कटेगा 10 हजार का चालान हो सकती है जेल

परिवहन विभाग ने दिल्ली की सड़कों पर बिना PUC के चल रही गाड़ियों पर कार्रवाई करने का लिया फैसला. वहीं जिन लोगों की कारों का पीयूसी नहीं हुआ है उन्हें नोटिस भेजने की भी तैयारी.

इस कागज के बिना पकड़ी गई आपकी कार तो कटेगा 10 हजार का चालान हो सकती है जेल
हाइलाइट्सदिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर परिवहन विभाग ने कसी कमर. लगातार की जा रही है वाहनों की धरपकड़. 17 लाख से ज्यादा वाहनों के पास नहीं है वैध पीयूसी. नई दिल्ली. दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केजरीवाल सरकार एक बार फिर सख्त हो गई है. इस बार बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के दिल्ली की सड़कों पर चल रही गाड़ियों का चालान दस हजार रुपये का टेगा. साथ ही जिसके पास वैध पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट नहीं होगा उसको चालान के साथ ही जेल की सजा भी हो सकती है. अब परिवहन विभाग ने उन लोगों को नोटिस भेजने की भी तैयारी कर रहा है जिनकी गाड़ी का पीयूसी चेक नहीं हुआ है. बढ़ते पॉल्‍यूशन को लेकर पर्यावरण विभाग भी रेड लाइट ऑन कार ऑफ नाम से अभियान चला रहा है. वहीं परिवहन विभाग ने भी अभी से कमर कस ली है और लगातार पूरी दिल्ली में वाहनों की चेकिंग की जा रही है. ये भी पढ़ेंः XUV 700 और Thar में सामने आई बड़ी खराबी, महिंद्रा ने रिकॉल की गाड़ियां लाखों लोगों को करवाना है पीयूसी परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार दिल्ली की सड़कों पर लाखों की संख्या में ऐसी गाड़ियां मौजूद हैं जिनके पास पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं मौजूद है. सूत्रों के अनुसार 17 लाख से ज्यादा गाड़ियों के पॉल्यूशन सर्टिफिकेट की वैलिडिटी खत्‍म हो गई है और वाहनों को दोबारा चेक नहीं करवाया गया है. इसके चलते दिल्ली में वाहनों से होने वाले प्रदूषण में तेजी से बढ़ाेतरी हो रही है. जिसके बाद अब परिवहन विभाग ने ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है और दोषी मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया गया है. ये भी पढ़ेंः नवरात्र के पहले दिन मारुति सुजुकी ने लॉन्च की Grand Vitara, जानें वेरिएंट्स की कीमत 6 महीने की जेल परिवहन विभाग के अनुसार दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिसके पास भी वैध पीयूसी नहीं मिलता है उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इतना ही नहीं आरोपी को 6 महीने की जेल भी हो सकती है. साथ ही चालान और जेल का प्रावधान भी है. अब परिवहन विभाग का मानना है कि लगातार सख्ती के बाद लोग पीयूसी लेने के लिए गंभीरता दिखाएंगे और आने वाले समय में दिल्ली का पॉल्यूशन कुछ कम होगा. हालांकि अन्य कारणों से होने वाले पॉल्यूशन को लेकर फिलहाल कोई एहतियाती कदम नहीं उठाए गए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Auto News, Delhi-NCR PollutionFIRST PUBLISHED : September 27, 2022, 11:44 IST