VIDEO: NCP नेता छगन भुजबल का विवादास्पद बयान मां सरस्वती को लेकर कही यह बात
VIDEO: NCP नेता छगन भुजबल का विवादास्पद बयान मां सरस्वती को लेकर कही यह बात
Chhagan Bhujbal on Saraswati: महाराष्ट्र में एनसीपी नेता छगन भुजबल ने स्कूल में मां सरस्वती की तस्वीर को लेकर एक बयान दिया है. भुजबल ने कहा कि स्कूलों में मां सरस्वती की पूजा क्यों हो रही है. उन्होंने कहा कि मां सरस्वती ने सिर्फ 3 प्रतिशत लोगों को सिखाया. स्कूलों में अंबेडकर और फुले की तस्वीर लगनी चाहिए.
मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के कद्दावर नेता छगन भुजबल स्कूल में मां सरस्वती की फोटो वाले एक बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. छगन भुजबल ने स्कूलों में सरस्वती जी की फोटो और पूजा पर सवाल उठाया और कहा कि स्कूलों में इनकी फोटो नहीं लगनी चाहिए और न पूजा होनी चाहिए, क्योंकि इन्होंने हमें कभी कुछ नहीं सिखाया. दरअसल, छगन भुजबल सोमवार को यशवंतराव चव्हाण सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने यह विवादास्पद बयान दिया.
पूर्व मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि स्कूल में भी सावित्रीबाई फुले, महात्मा फुले, साहू महाराज और भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर लगानी चाहिए, लेकिन लगाई गई है सरस्वती की तस्वीर, शारदा मां की तस्वीर, जिन्हें हमने कभी देखा नहीं और जिन्होंने कभी हमें कुछ सिखाया नहीं. उन्होंने आगे कहा कि सरस्वती और शारदा माता ने जो सिखाया, वो सिर्फ 3 फीसदी और वह भी आरएसएस के लोगों को सिखाया और इससे हमें अलग और दूर रखा. #NCP नेता छगन भुजबल का विवादित बयान, माँ सरस्वती पर दिया विवादित बयान, स्कूलों से माँ सरस्वती की तस्वीर हटाने को कहा#ChhaganBhujbal #NCP #Controversy #GoddessSaraswati @m_shivanipandey pic.twitter.com/xXYagmHf9z
— up24x7news.com India (@up24x7news.comIndia) September 27, 2022
एनसीपी नेता भुजबल ने स्कूलों में सरस्वती की पूजा पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर उनकी पूजा क्यों और किसलिए हम करें. फुले, अम्बेडकर, शाहू जी, जिनकी वजह से तुम्हे शिक्षा मिली, अधिकार मिला, उनकी पूजा करो. उनके विचारों की पूजा करो और यही तुम्हारे भगवान होने चाहिए. बाकी के जो भगवान हैं, हम उन्हें बाद में देख लेंगे.
हालांकि, छगन भुजबल के इस बयान पर विवाद शुरू हो गया है. भाजपा ने एनसीपी नेता पर पलटवार किया है और इस बयान का कड़ाई से विरोध किया है. महाराष्ट्र में भाजपा नेता राम कदम ने भुजबल से इस बयान के लिए माफी की मांग की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: India news, Maharashtra, NCP LeaderFIRST PUBLISHED : September 27, 2022, 11:37 IST